कितने दिन में पैदा होता है मोर, हिलाकर रख देगा जवाब
मोर जंगल के सबसे खूबसूरत पक्षियों में से एक है।
ये इतना खबूसूरत पक्षी है कि देखते ही आंखें चमक जाती हैं।
मगर कभी सोचा है कि मोर आखिर कितने दिन में पैदा होता है।
इसका जवाब शायद ही किसी को मालूम होगा।
जानकर चौंकेंगे कि मोर बहुत ही कम दिन में पैदा होता है।
इसमें मोरनी सबसे पहले अंडे देती है।
इसके बाद करीब 28-30 दिन में मोर अंडे से बाहर निकलता है।
मोर करीब 15 वर्ष तक जीवित रहने में सक्षम होते हैं।
Top 8 Foods For Diabetes: शुगर को अपने शरीर मे कम करने के लिए इन चीजों को अपने आहार मे शामिल करे
Click Here