चांद पर पहुंचने में स्पेसक्राफ्ट को कितना समय लगता है

चांद पर पहुंचा आज भी आसान नहीं है, भारत जैसे देश में जहां कम बजट में मून मिशन होता है

चांद पर जाने में कई सप्ताह लग जाते है, लेकिन जिन स्पेस एजेंसियों के पास ज्यादा बजट होता है

वो एक सप्ताह के अंदर ही चांद पर पहुंच जाते हैं, अगर हम बात पहले मून मिशन की करें तो

अपोलो 11 मिशन को चांद पर पहुंचने में चार दिन, छह घंटे और 45 मिनट लगे थे

भारत की बात करें तो चंद्रमा पर पहुंचने में चंद्रयान-3 को 40 दिन का वक्‍त लगा था

एक तेज अंतरिक्ष यान को चंद्रमा तक पहुंचने में कम से कम 3 दिन लगते हैं

नासा के अपोलो अभियान के तहत सबसे तेज़ मिशन अपोलो 8 था

जिसमें चंद्रमा के कक्ष में पहुंचने में 69 घंटे और 8 मिनट लगे थे 

इसके बाद हर मिशन की उड़ान की अवधि 74 घंटे और उससे अधिक थी

इन अरबपतियों से किराया वसूलते हैं अंबानी, जानें लिस्ट में कौन-कौन