धरती से डायनासोर कैसे हुए गायब, ये छोटी सी चीज बनी अंत का कारण!
डायनासोर के पृथ्वी से गायब होने को लेकर कई तरह के सिद्धांत हैं
65 मिलियन साल पहले धरती पर एक एस्टेरॉयड टकराया था जिस वजह से डायनासोर प्रजाति का विनाश हुआ
एक स्टडी के हवाले से बताया कि डायनासोर एस्टेरॉयड के टकराने से नहीं
बल्कि एस्टेरॉयड के धरती पर टकराने के बाद उठने वाली धूल के विशाल बादल की वजह से विलुप्त
स्टडी के अनुसार एस्टेरॉयड की धरती से टकराते ही धूल के बादल आसमान में छा गए
धूल से भरे इन बादलों ने 15 सालों तक पृथ्वी के वातावरण के ढक कर रखा
वैज्ञानिक कहते हैं कि वातावरण के ढक जाने से सूर्य की किरणें धरती तक पहुंच नहीं पा रहीं थीं
जिससे प्रकाश संश्लेषण की प्रकिया में बाधा आई और इसके बाद पेड़-पौधे मरने लगे
खाना और पोषण की कमी से पृथ्वी पर डायनासोर समेत तीन-चौथाई प्रजातियां विलुप्त हो गईं
KIA ने दिया तगड़ा झटका! 1 अप्रैल से इतनी महंगी हो जाएंगी गाड़ियां
Click Here