विजय माल्या का हवा में बना ये घर देखा क्या, अंबानी के एंटीलिया से महंगा या सस्ता
विजय माल्या ने बेंगलुरु में किंगफिशर टावर्स बनवाई थी, जिसके टॉप पर बना पेंटहाउस बेहद आलीशान है
इस स्काई मेंशन पेंटहाउस की वैल्यू करीब 165 करोड़ रु है। इसमें हरे-भरे बगीचे, इन्फिनिटी पूल, एक हेलीपैड और एक खूबसूरत डेक है
40000 वर्ग फीट में फैला ये पेंटहाउस 400 फीट की ऊंचाई पर बना है। प्रेस्टीज एस्टेट प्रोजेक्ट्स इस टावर को बनाने में शामिल रही है
प्रेस्टीज एस्टेट प्रोजेक्ट्स के चेयरमैन इरफान रजाक के अनुसार इतनी ऊंचाई पर एक विशाल कैंटिलीवर पर मेंशन तैयार करना एक चुनौती था
आगे संभावना यह है कि विजय माल्या शायद इस पेंटहाउस में कभी एंट्री न कर पाए, क्योंकि वे करीब 9000 करोड़ रु का घोटाला कर यूके भागा हुआ है
सरकार माल्या को यूके से वापस लाने की कोशिश कर रही है। टीओआई के अनुसार किंगफिशर टावर्स की वैल्यू करीब 1500 करोड़ रु है
प्रेस्टीज पार्क ग्रोव के अनुसार आज United Breweries इन टावर्स को मैनेज करती हैं। ये टावर्स 4 एकड़ में बनी हैं
किंगफिशर टावर्स की 3 बिल्डिंगों में 42 यूनिट हैं। इसमें 4 बीएचके के अपार्टमेंट्स हैं
49 की उम्र में ऐसे फिट रहती हैं रवीना टंडन, रोज पीती हैं इस फल का खास पानी
Click Here