घर पर करेला उगाना है आसान, जानें स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस

इसके लिए सबसे पहले तो सही बीज का चुनाव जरूरी है, नहीं तो पूरी मेहनत बेकार चली जाएगी.

इसके बाद एक गमला लें, ध्यान रहे कि गमला बहुत छोटा नहीं होना चाहिए.

इसमें मिट्टी डालें और एक से दो बार अच्छे से खुरेंच दीजिए, ताकि नमी निकल जाए.

मिट्टी को धूप में भी कुछ देर के लिए रख सकते हैं, इससे विषैले तत्व खत्म हो जाते हैं.

इसके बाद मिट्टी में खाद को अच्छे से मिला दीजिए. खेती में जैविक खाद का उपयोग बेहतर होता है.

अब गमले में बीज लगाएं. बीज को मिट्टी में 3 से 4 इंच गहरा ही लगाएं.

गमले की समय-समय पर देखभाल करते रहें. अतिरिक्त खर-पतवार को निकालते रहे.

करेले का पौधा बुवाई के ठीक 60 से 70 दिन में तैयार हो जाता है. इसके बाद खाने में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

Chanakya Niti: करियर में पानी है सफलता, तो जीवन में उतारें चाणक्य की ये बातें