Basant Panchami 2024: जाने पूजन विधि और वसंत पंचमी के पावन अवसर पर अपने दोस्तों को दें ये शुभकामना संदेश

कब मनाई जाती है?

बसंत पंचमी माघ माह की पंचमी या शुक्ल पक्ष के पांचवें दिन मनाई जाती है। इस बार बसंत पंचमी 14 फरवरी, बुधवार को मनाई जाएगी।

बसंत पंचमी शुभ मुहूर्त

Basant Panchami 2024, 13 फरवरी को दोपहर 02 बजकर 41 मिनट से शुरू होगी. समापन 14 फरवरी को दोपहर 12 बजकर 09 मिनट बजे तक रहेगी.

बसंत पंचमी पूजन विधि

बसंत पंचमी के दिन सुबह-सुबह स्नान करने के बाद पीले कपड़े पहनें। इस दिन मां सरस्वती की विधि-विधान से पूजा की जाती है।

बसंत पंचमी मंत्र

बसंत पंचमी पर ''ऊं ह्रीं ऐं ह्रीं सरस्वत्यै नम:'' मंत्र का जाप करें. बसंत पंचमी पर इस मंत्र का जाप कर आपके बच्चे कुशल वक्ता बन सकते हैं.

बसंत पंचमी शुभकामनाएं

मां तू स्वर की है दाता तू ही है वर्णों की ज्ञाता तुझमें ही नवाते हम शीश हे मां सरस्वती दे हमें अपना आशीष बसंत पंचमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।

जीवन का यह बसंत, आप सबको खुशियां दे अनंत प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग आपको बसंत पंचमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं। .उमंग दिल में और आंखों में है प्यार खुशियां लेकर आया बसंत का त्योहार बसंत पंचमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।

वीणा लेकर हाथ में, सरस्वती हो आपके साथ में, मिले मां का आशीर्वाद हर दिन, मुबारक हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन। Basant Panchami 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।

Happy Valentine’s Day 2024: वैलेंटाइन डे पर अपने चाहने वाले को भेजे ये खास मैसेज