इन अरबपतियों से किराया वसूलते हैं अंबानी, जानें लिस्ट में कौन-कौन

2023 में मुकेश अंबानी की रिलायंस ने भारत का सबसे बड़ा लग्जरी मॉल ओपन किया था। ये है 'जियो वर्ल्ड प्लाजा'

जियो वर्ल्ड प्लाजा मॉल में दुनिया भर के टॉप फैशन ब्रांड्स अपने स्टोर चला रहे हैं

इनमें Louis Vuitton, Balenciaga और Dior शामिल हैं, जो अपने स्टोर स्पेस के लिए मोटा किराया देते हैं

बता दें कि जियो वर्ल्ड प्लाजा में Louis Vuitton की कुल 4 यूनिट्स हैं। इनका टोटल स्पेस 7,365 वर्ग फुट है

ये भारत में Louis Vuitton का सबसे बड़ा स्टोर है, जिसके लिए ये 40.50 लाख रु मंथली किराया देती है

LVMH एक फ्रेंच कंपनी है। इसका ब्रांड है Dior, जिसके पास जियो वर्ल्ड प्लाजा मॉल में 3317 वर्ग फुट स्पेस है। इसका मंथली किराया 21.56 लाख रु है

जीक्यू की एक रिपोर्ट के अनुसार जियो वर्ल्ड प्लाजा में Balenciaga ने भी स्पेस ले रखा है। इसका मंथली किराया 40 लाख रु है

LVMH के मालिक हैं बर्नार्ड अरनॉल्ट, Balenciaga के सीईओ Cédric Charbit और Louis Vuitton के सीईओ हैं Pietro Beccari

किराए के अलावा ये कंपनियां अपनी मासिक कमाई का हिस्सा भी रिलायंस को देती हैं, जो 4% से 12% तक होता है

भारतवंशी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने रचा इतिहास