106वीं रैंक और फैशनेबल अंदाज... घूंघट में निरीक्षण करने वाली IAS के बारे में जानिए
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में तैनात आईएएस अधिकारी कृति राज इन दिनों सुर्खियों में हैं.
दरअसल, आईएएस कृति राज फिरोजाबाद में एसडीएम सदर हैं. उन्हें शिकायत मिली थी कि दीदमई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉग बाइट के शिकार लोगों को इंजेक्शन नहीं लगाए जा रहे हैं.
शिकायत के बाद कृति राज अस्पताल पहुंचीं और उन्होंने गाड़ी से उतरने के बाद दुपट्टे से घूंघट कर मरीज की तरह पर्चा बनवाया और लोगों से बात की.
आईएएस अधिकारी कृति राज ने अस्पताल में लाइन में लगे मरीजों से बातचीत कर अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जाना.
इसके बाद वह अंदर गईं और दवाएं चेक कीं तो पता चला कि बहुत सारी दवाएं एक्सपायर हो चुकी हैं.
एसडीएम सदर ने कहा कि डॉक्टर और कर्मचारियों का मरीजों के प्रति खराब रवैया मिला है. इस बारे में सख्त कार्रवाई कर रही हैं.
बता दें कि IAS अधिकारी कृति राज मूल रूप से उत्तर प्रदेश के झांसी जिले की रहने वाली हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीरें फैशनेबल अंदाज वाली हैं.
कृति राज ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा (UPSC) 2020 में 106वीं रैंक हासिल की थी.
कृति राज की प्रारंभिक शिक्षा झांसी से हुई. उन्होंने सिविल सर्विस में जाने की ठानी. अपने पहले ही प्रयास में उन्होंने सफलता हासिल की.
ब्रेकअप का झेला दर्द, अब इस हैंडसम हंक को डेट कर रहीं हुमा कुरैशी! क्यों सीक्रेट रखा रिश्ता?