Upcoming Phones in 2024 : बस कुछ और दिन झेल लीजिये पुराना फोन, इसी महीने लॉन्च होंगे ये 6 शानदार स्मार्टफोन

Upcoming Phones in 2024: स्मार्टफोन मार्केट में एक के बाद एक शानदार Phone लॉन्च हो रहे हैं।  2024 की शुरुआत में ही कई बड़े स्मार्टफोन्स लॉन्च हो चुके हैं। वहीं फरवरी का महीना भी कुछ इसी प्रकार का रहने वाला है। इस महीने 8 या 10 नहीं बल्कि 18 से अधिक फोन लांच होने वाले हैं। अगर आप भी एक नया Phone खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बस कुछ दिन रुक जाइए। मगर उससे पहले पढ़िए लांच होने वाले फोन की लिस्ट।

Xiaomi 14 Series

Xiaomi 14 Series

Xiaomi ने अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Xiaomi 14 लाइनअप को लॉच करने जा रही है। इस सीरीज के तहत कंपनी दो स्मार्टफोन Xiaomi 14 Pro और Xiaomi 14 ultra लॉन्च करेगी। शाओमी अपने इस Phone को क्वालकॉम के लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ मार्केट में उतारने वाली है। वहीं इस फोन में Curved OLED डिस्प्ले और 50MP के कैमरा सेटअप के साथ-साथ 50200mAh की बड़ी बैटरी मिलने वाली है। Xiaomi 14 Pro की कीमत लगभग 55-56 हजार होने वाली है। वहीं  Xiaomi 14 ultra की कीमत 75 हजार हो सकती है।

ये भी पढ़ें: स्मार्टफोन खरीदते समय गांठ बांध लें यह बातें, डूबने से बच जाएंगे पैसे

Oneplus 12R (Genshin impact edition)

Oneplus 12R (Genshin impact edition)

पिछले महीने जनवरी में वनप्लस ने अपने दो लेटेस्ट फ्लैगशिप Phone को लॉन्च किया है। सीरीज़ में वनप्लस 12 और वनप्लस 12R मौजूद है। वहीं अब इस महीने इस फोन का एक स्पेशल एडिशन Oneplus 12R Genshin impact edition लांच होने वाला है। आसान भाषा में कहें तो यह एक गेमिंग फ़ोन है। अगर आप Genshin Impact गेम खेलना पसंद करते हो तो यह फोन आपको जर्रूर पसंद आएगा। यह फोन इलेक्ट्रो वॉयलेट कलर में भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।

Honor X9B 5G

Honor X9B 5G

Honor का नया Phone Honor X9B 5G 15 फरवरी को लॉच होने वाला है। यह फोन पहले ही बाकी देशों में लांच हो चूका है। curved डिस्प्ले के साथ इस फोन में snapdragon 6 Gen 1 का प्रोसेसर दिया गया है। वहीं 108 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा और लेटेस्ट Android 13 के साथ 5800mAh की बड़ी बैट्ररी भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुई OnePlus 12 series, जानें शुरुआती कीमत और स्पेसिफिकेशन

iQoo Neo 9 Pro

iQoo Neo 9 Pro

iQoo Neo 9 Pro स्‍मार्टफोन भारत में 22 फरवरी में लॉन्च होगा। आपको बता दें कि चीन में यह Phone पहले ही लॉच हो चूका है। भारत में लांच होने वाले इस फोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया जाएगा।  iQoo Neo 9 Pro को डुअल-टोन रेड और वाइट डिजाइन, लेदर फिनिश और डुअल रियर कैमरा जैसी खूबियों के साथ लॉन्‍च किया जाएगा। iQoo Neo 9 Pro एंड्रॉयड 14 पर बेस्‍ड फनटच OS 14 पर चलता है। इसमें 144Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony IMX920 प्राइमरी सेंसर दिया गया है। यह 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज ऑफर करता है।  फोन में 5,160mAh की बैटरी है, जो 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। भारत में इसकी कीमत लगभग 40 हजार रुपये से कम होने की उम्मीद है।

Nothing Phone (2a)

Nothing Phone (2a)

नथिंग फोन 2ए ब्लैक और व्हाइट रंग विकल्पों में लॉन्च होने की संभावना है।  बताया जा रहा है कि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत लगभग 36,800 रुपये हो सकती है। नथिंग फोन 2ए 12GB + 256GB वैरिएंट में भी उपलब्ध हो सकता है। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेनिस्टी 7200 SoC,  6.7-इंच का डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, AMOLED पैनल और  1,084 x 2,412 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन के साथ आने की जानकारी दी गई है।

ये भी पढ़ें: Top 5 phones 20000 रुपयों के अंदर खरीदने के लिए

OPPO F25 Pro

OPPO F25 Pro

इंटरनेशनल मार्किट में OPPO Reno 11F के नाम से लांच होने वाला फोन भारत में OPPO F25 Pro के नाम से लांच होने वाला है। OPPO F25 Pro 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मार्किट में उतरने वाला है। इस फोन की शुरुआती कीमत रु. 27,999 होगी। फोन का कैमरा आपको शानदार तस्वीरें खींचने में मदद करता है, क्योंकि यह पीछे की तरफ सिंगल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 64 MP + 8 MP + 2 MP + 2 MP कैमरे हैं। आगे की तरफ, मोबाइल में 16 MP का फ्रंट कैमरा है जिससे आप जबरदस्त सेल्फी क्लिक कर सकते हैं। इसके अलावा, मोबाइल एंड्रॉइड v12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है जो आपको अच्छी स्पीड प्रदान करता है। वहीं इसकी 5000mAh की बैटरी लंबा बैकअप देती है।

 

दिनभर की खबरों जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे

https://sarvodayanews.com/

टेक्नोलॉजी से जुडी खबरों को जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे

https://sarvodayanews.com/category/technology/

अगर आप की दिलचस्पी बॉलीवुड की खबरों में है तो पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे

https://sarvodayanews.com/category/entertainment/

 

 

Exit mobile version