टेक्नोलॉजी

Top 5 phones 20000 रुपयों के अंदर खरीदने के लिए

हम इस लेख में आपको Top 5 Phones बताएँगे जिन्हे आप अपनी जेब पर बिना बोझ दिए खरीद सकते है ।

स्मार्टफोन का बाजार विभिन्न बजटों को पूरा करने वाले सुविधा संपन्न फोनो से भरा हुआ है। उन लोगों के लिए जो कम  पैसा खर्च के एक शक्तिशाली और फीचर-पैक स्मार्टफोन की तलाश में हैं, 20000 से कम के सेगमेंट में  कुछ उत्कृष्ट विकल्प देख सकते  है। इस लेख में, हम प्रदर्शन, कैमरा क्षमताओं, बैटरी जीवन और पैसे के लिए समग्र मूल्य जैसे कारकों पर विचार करते हुए 20000 से कम में खरीदने के लिए Top 5 Phones का पता लगाएंगे।

1.One Plus Nord C3 lite 5g

यह Nord सीरीज का सबसे अफोर्डेबल फ़ोन है। इस फ़ोन में  6.72 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसका फ्रंट कैमरा 16 -megapixel का है और पीछे का मुख्य कैमरा 108-megapixel का है। इस फ़ोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन का 695-SoC की प्रोसेसिंग चिप लगी हुई है और इसमें 5000 mAh ki बैटरी लगी हुई है।

One Plus Nord C3 lite 5g
One Plus Nord C3 lite 5g

Ram –  8gb, Storage – 256gb

अपेक्षित कीमत – 19,000 – 20000

2. iQOO Z7 5G

यह Z6 5G सीरीज का अगला अफोर्डेबल फ़ोन है। इस फ़ोन में  6.38 इंच की HD+ अमोलेड डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसका फ्रंट कैमरा 16 -megapixel का है और पीछे का मुख्य कैमरा 64-megapixel का है। इस फ़ोन में मेडिएटेक  का 920-SoC की प्रोसेसिंग चिप लगी हुई है और इसमें 4500 mAh की बैटरी लगी हुई है। यह फ़ोन 44 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

iQOO Z7 5G
iQOO Z7 5G

Ram –  6gb, Storage – 128gb

अपेक्षित कीमत – 18,000 – 19000

3. Samsung M34

यह Samsung का M सीरीज का अगला अफोर्डेबल फ़ोन है। इस फ़ोन में  6.6 इंच की सुपर अमोलेड डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसका फ्रंट कैमरा 13 -megapixel का है और पीछे का मुख्य कैमरा 50-megapixel का है। इस फ़ोन में एक्सीनोस  का 1280-SoC की प्रोसेसिंग चिप लगी हुई है और इसमें 6000 mAh की बैटरी भी  है। यह फ़ोन  फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

Samsung M34
Samsung M34

Ram –  8gb, Storage – 256gb

अपेक्षित कीमत – 18,000 – 19000

4. Poco X5 Pro

यह सिओमी का Poco सीरीज का अगला अफोर्डेबल फ़ोन है। इस फ़ोन में  6.67 इंच की अमोलेड डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसका फ्रंट कैमरा 16 -megapixel का है और पीछे का मुख्य कैमरा 108-megapixel का है। इस फ़ोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन का 778G की प्रोसेसिंग चिप लगी हुई है और इसमें 5000 mAh की बैटरी लगी हुई है। यह फ़ोन  फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

Poco X5 Pro 5g
Poco X5 Pro 5g

Ram –  6gb, Storage – 128gb

अपेक्षित कीमत – 16,000 – 17000

5. Realme 11 5G

यह Realme की 5g सीरीज का अगला अफोर्डेबल फ़ोन है। इस फ़ोन में  6.72 इंच की फुल HD+अमोलेड डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसका फ्रंट कैमरा 16 -megapixel का है और पीछे का मुख्य कैमरा 108-megapixel का है। इस फ़ोन में  6nm का मेडिएटेक का 6100+Soc की प्रोसेसिंग चिप लगी हुई है और इसमें 5000 mAh की बैटरी लगी हुई है। यह फ़ोन 67watt की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

Realme 11 5G
Realme 11 5G

Ram –  8gb, Storage – 128gb

अपेक्षित कीमत – 16,000 – 17000

हमने सभी फ़ोन 20000 के रूपये के अंदर अच्छे विवरण वाले चुने है। इन सभी फोनो  को हमने अपनी  समीक्षाओं में पूरा उतरने के बाद प्राप्त किया है। आजकल कंपनी लगातार मिड रेंज को टारगेट करने के लिए नए – नए  फ़ोन लांच कर रही है। बाजार में और भी फ़ोन मौजूद है परन्तु हमने सर्वश्रेष्ठ को चुना है हो सकता है की इसमें से आपकी शर्तो पे पूरा उतरने वाला फ़ोन न हो तो आप अपनी शर्तो पे खरा उतरने वाला फ़ोन चुनने के लिए हमारे इस लेख को पढ़ सकते है ।

 

अगर आप की दिलचस्पी कारो में है तो आप हमारे नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करे

https://sarvodayanews.com/top-5-new-cars-2024/ 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button