यूपी में आ गया सरकारी छुट्टियों का कैलेंडर; जानिए- 2025 में स्कूल-ऑफिस कितने दिन बंद रहेंगे

लखनऊ: स्कूल और ऑफिस की छुट्टियां हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाती है, खासकर स्कूली बच्चों को छुट्टी मालूम होते ही वे खुशी से नाचने लगते हैं। ऐसे में कई राज्य साल भर की सरकारी छुट्टियों के लिए लीव कैलेंडर जारी करते हैं। ऐसे ही उत्तर प्रदेश के योगी शासन ने स्कूल और ऑफिस के मद्देनजर पड़ने वाली सरकारी छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर के मुताबिक, साल 2025 में कुल 24 सार्वजनिक और 31 निर्बंधित (unrestricted) छुट्टियां रहेंगी। ज्यादातर छुट्टियां इस बार वीकेंड को पड़ रही हैं, ऐसे में बच्चों व ऑफिस वालों को थोड़ा मायूसी हो सकती है।

14 छुट्टियां पड़ रही रविवार को

लिस्ट में यह भी बताया गया कि यदि किसी पर्व, त्योहार या फिर महापुरुषों की जयंती एक ही दिन पड़ती है तो अलग से अतिरिक्त सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं होगी। 2025 में 14 अवकाश शनिवार और रविवार को पड़ रहे हैं, ऐसे में कुछ छुट्टियों का लाभ ऑफिस वालों और स्कूली बच्चों को नहीं मिल सकेगा। इसके अलावा सरकार ने राष्ट्रीय पर्व जैसे 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस ), 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) और 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) पर सामान्य अवकाश रखने की घोषणा की गई है।

जनवरी से दिसंबर 2025 तक छुट्टियों की लिस्ट

तारीख और दिन – त्योहारों के नाम

साल 2025 में निर्बंधित अवकाश की लिस्ट

Exit mobile version