स्पोर्ट्स

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान को लेकर आया हैरान करने वाला अपडेट, ऋषभ पंत को नहीं मिलेगी कप्तानी!

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत पर 27 करोड़ तक की बोली लगाकर सभी को हैरान कर दिया। पंत अब आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले पंत लंबे समय से दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते आ रहे थे, साथ ही वे इस टीम के कप्तान भी थे। लेकिन अब ये खिलाड़ी एलएसजी का हिस्सा है। अब बड़ा सवाल ये बना हुआ है कि क्या एलएसजी ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 के लिए टीम का नया कप्तान बनाएगी। वहीं पंत को लेकर टीम के मालिक संजीव गोयनका ने खुलकर बात की है।

LSG ने पंत के लिए पहले ही रखे थे 25-27 करोड़

टीआरएस पॉडकास्ट पर बोलते हुए संजीव गोयनका ने बताया कि, “हमें पता था कि हम उसे खरीदेंगे और हमने उसके लिए 25-27 करोड़ रुपये रखे थे। इसलिए जब ऋषभ के लिए बोली 21 से 22 करोड़ पर रुकी, तो डीसी ने उसे आरटीएम करने में एक सेकंड भी बर्बाद नहीं की। इसका मतलब है कि वे पूरी तरह से जाने को तैयार थे। उसे रिटेन न करना एक अलग परिस्थिति है और मेरे लिए इस पर चर्चा करना सही नहीं है, लेकिन वे निश्चित रूप से उत्सुक थे।”

किसी ने पंत को खरीदने का नहीं दिया था सुझाव

आगे उन्होंने कहा कि, आईपीएल नीलामी के दिन कुछ विशेषज्ञ थे जिन्होंने मुझे बुलाया और मुझे युजवेंद्र चहल या जोस बटलर को खरीदने का सुझाव दिया.. किसी ने ऋषभ का सुझाव नहीं दिया। हमने सोचा कि 27 करोड़ एक सुरक्षित बोली थी। अगर ऋषभ हमारे पास नहीं आते, तो LSG को उसकी कमी खलती।”

अब पंत को एलएसजी का कप्तान बनाए जाने की अटकलें लगाई जा रही है। केएल राहुल के जाने के बाद पंत के अलावा एलएसजी के पास ऐसा कोई शानदार खिलाड़ी नहीं है जिसको कप्तानी का इतना अनुभव हो। आईपीएल में पंत को कप्तानी का अच्छा अनुभव भी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button