ट्रेंडिंग

‘बिग बॉस’ फेम Sana Khan बनीं दूसरी बार मां, बेटे को दिया जन्म

Sana Khan gives birth to second child: धर्म के कारण ग्लैमर की दुनिया को हमेशा के लिए छोड़ने वाली सना खान दूसरी बार मां बन गई हैं। उन्होंने 5 जनवरी को एक बच्चे को जन्म दिया। इससे पहले सना जुलाई 2023 में पहली बार मां बनी थीं। सना ने मुफ्ती अनस सैयद से शादी की है।

Sana Khan gives birth to second child: ‘बिग बॉस’ फेम सना खान एक बार फिर मां बन गई हैं। उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है। सना ने ये खबर सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है। सना खान और उनके पति मुफ्ती अनस सईद पहले से ही एक बेटे के माता-पिता हैं।

Sana Khan
Sana Khan

सना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ‘अल्लाह ताला ने किस्मत में सब कुछ लिखा है। वक्त आने पर झोली खुशियों से भर जाती है।

Read this also: दूसरी बार मां बनेंगी Sana Khan, प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दी खुशखबरी

Sana Khan ने शेयर किया विडियो

इसके अलावा सना ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो भी अपलोड किया है, जिसमें उनके पति मुफ्ती अनस सईद अपने बेटे को गोद में लिए नजर आ रहे हैं। सना के दोस्त और फैंस उनकी पोस्ट पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं।

हाल ही में किया जा दूसरी प्रेग्नेंसी का एलान

Sana Khan
Sana Khan

सना खान ने एक महीने पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। उन्होंने इसे कैप्शन दिया- ‘अल्हम्दुलिल्लाह, या अल्लाह, मुझे एक अच्छा बच्चा दे। निःसंदेह आप ही वह व्यक्ति हैं जो प्रार्थना सुनेंगे।

Read this also: Rubina Dilaik के podcast में रो पड़ीं Bigg Boss fame Sana Khan, बोली – ‘ सलवार कमीज पहन के कॉलेज जाने वाली लड़की से बैकलेस स्टेज ……’

2020 में हुई थी Sana Khan की शादी

Sana Khan
Sana Khan

सना ने अक्टूबर 2020 में फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया था। इसके बाद उन्होंने 21 नवंबर 2020 को सूरत में इस्लामिक स्कॉलर मुफ्ती अनस सईद से शादी की। 2023 में सना ने अपने पहले बच्चे सैयद तारिक जमील का स्वागत किया।

Sana Khan
Sana Khan

Sana Khan टीवी, फिल्मों और वेब सीरीज का जाना माना नाम थीं, 2020 में वह मौलवी और बिजनेसमैन अनस सैयद से शादी कर रिलिजियस लीडर बन गईं। अब वह सोशल मीडिया पर लोगों को धर्म की शिक्षा देती हैं। वह अपने कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।

लग्जरी लाइफ जीती है सना खान

खास बात ये है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री को छोड़ने स पहले Sana Khan शॉर्ट ड्रेस में नजर आती थीं। लेकिन अब वह सिर्फ हिजाब पहनती हैं। सना अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। अनस से शादी के बाद उन्हें काफी महंगे रेस्टोरेंट और विदेश में घूमते देखा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button