लाइफस्टाइल

Passport Online Renewal : पासपोर्ट का ऑनलाइन रिन्यूअल कैसे करें? जानिए जरूरी दस्तावेज, फीस समेत सारी जानकारी

Passport Online Renewal : इंडियन पासपोर्ट जारी होने की तारीख से दस साल तक वैध रहता है, जिसके बाद इसे रिन्यू करना आवश्यक होता है। रिन्यूअल खत्म होने के तीन साल बाद या खत्म से एक साल पहले तक शुरू किया जा सकता है।

Passport Online Renewal : यदि आप विदेश जाना चाहते हैं तो पासपोर्ट एक महत्वपूर्ण और आवश्यक दस्तावेज है। पासपोर्ट एक आभासी दस्तावेज़ है, जिसे राष्ट्रीय पहचान का प्रमाण माना जाता है। अगर आप किसी देश से दूसरे देश में जाना चाहते हैं तो आपको पासपोर्ट की जरूरत पड़ती है। हालाँकि, पासपोर्ट की भी एक निश्चित वैलिडिटी होती है। सामान्यतः पासपोर्ट की वैलिडिटी 10 वर्ष होती है। इसके बाद इसे रिन्यू कराना होगा। पासपोर्ट खत्म होने से 9 महीने पहले रिन्यू किया जाना चाहिए। हालांकि छह महीने के भीतर रिन्यूअल करना संभव है, लेकिन इसमें संभावित देरी हो सकती है, जिससे आपकी जर्नी प्रभावित हो सकती है।

अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है तो पासपोर्ट (Passport Online Renewal) को 5 साल बाद रिन्यू कराना होगा। वहीं 18 साल से ज्यादा उम्र होने पर 10 साल की वैलिडिटी है। हालाँकि, अब पासपोर्ट का रिन्यूअल आसानी से किया जा सकता है। आइए जानते हैं पासपोर्ट रिन्यूअल की सरल प्रक्रिया।

इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

Passport Online Renewal
Passport Online Renewal

मान्य पासपोर्ट
आपके वर्तमान पासपोर्ट के पहले और आखिरी पेज की एक फोटोकॉपी जरूरी है।
ईसीआर/नॉन-ईसीआर पेज की सेल्स अटेस्टेड फोटोकॉपी
निवास प्रमाण पत्र
मान्यता एक्सटेंशन पेज की फोटोकॉपी
किसी भी आब्जर्वेशन पेज की सेल्स अटेस्टेड फोटोकॉपी

Read this also: Tips for buying home: अब डाउन पेमेंट की चिंता होगी दूर, ये आसान तरीका अपनाकर आप भी खरीद सकते हैं घर

पासपोर्ट रिन्यूअल फिस

Passport Online Renewal
Passport Online Renewal

10 साल की वैलिडिटी वाले 36 पेज के पासपोर्ट के लिए 1500 रुपये का शुल्क देना पड़ता है, जबकि तत्काल के लिए 2000 रुपये का शुल्क लगता है।
10 साल की वैलेडिटी वाले 60 पेज के पासपोर्ट के लिए 2000 रुपये का फिस ली जाती है, जबकि तत्काल के लिए 2000 रुपये फिस का पेमेंट करना पड़ता है।
18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए 5 साल की वैधता वाले 36 पेज के पासपोर्ट के लिए 1000 रुपये का शुल्क लिया जाता है, जबकि तत्काल के लिए 2000 रुपये का शुल्क देना पड़ता है।
18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए 10 साल की वैधता वाले 36 पेज के पासपोर्ट के लिए 1500 रुपये का शुल्क लिया जाएगा, जबकि तत्काल के लिए 2000 रुपये का शुल्क लिया जाएगा।

Read this also: Heatwave In Rajasthan: BSF के जवान ने गर्म रेत पर भूना पापड़, इतनी गर्मी में भी ड्यूटी पर तैनात, देखिए वीडियो

पासपोर्ट का ऑनलाइन रिन्यूअल कैसे करें

Passport Online Renewal
Passport Online Renewal

स्टेप 1: पासपोर्ट सेवा वेबसाइट पर जाएं
स्टेप 2: यदि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो गई है, तो अपनी आईडी के साथ लॉगिन करें।
स्टेप 3: लॉगिन क्रेडेंशियल के साथ पोर्टल तक पहुंचें।
स्टेप 4: फिर ‘Apply for a New Passport/Re-issue of Passport’ ओप्शन पर टैप करें।
स्टेप 5: सभी आवश्यक दस्तावेज सही होने के बाद उस विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 6: फिर पेमेंट और शेड्यूल विकल्प चुनें।
स्टेप 7: इसके बाद पेमेंट प्रोसेस पूरी करें।
स्टेप 8: फिर फॉर्म सबमिट करें।
स्टेप 9: फिर एप्लिकेशन प्रिंट ओप्शन चुनें।
स्टेप 10: अब सभी आवश्यक दस्तावेजों और अपने जमा किए गए आवेदन के साथ निर्धारित तिथि पर निकटतम पासपोर्ट सेवा केंद्र पर जाएं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button