आज 2 घंटे तक ताजमहल में दर्शकों की नो एंट्री, जानिए बड़ी वजह
आगरा : मोहब्बत की निशानी ताजमहल मंगलवार की सुबह 2 घंटे तक बंद रहेगा. यदि आपने इस दौरान ताज देखने का प्लान बनाया है तो इसे बदल डालिए. सुबह 8 बजे ताजमहल खाली कर दिया जाएगा. इसके बाद 10 बजे तक आम पर्यटकों के लिए एंट्री बंद रहेगी. इस दौरान मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ताज का दीदार करेंगे. वह पत्नी के साथ पहुंच चुके हैं. आगरा एयरफोर्स स्टेशन पर कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने उनकी अगवानी की. एएसआई की ओर से राष्ट्रपति के दौरे के दौरान ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट के बुकिंग काउंटर बंद कर दिए गए हैं. राष्ट्रपति ताज परिसर में दाखिल हो चुके हैं.
बता दें कि मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू 5 दिन की रविवार को भारत पहुंचे. वे अलग-अलग कार्यक्रम और बैठक में शामिल हो रहे हैं. राष्ट्रपति अपनी पत्नी साजिदा मोहम्मद के साथ नई दिल्ली से विशेष विमान से आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर सुबह 8.20 के लगभग पहुंचे. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने उनका स्वागत किया. एयरपोर्ट से कार से उनका काफिला ताजमहल देखने के लिए वीवीआईपी पूर्वी गेट पहुंचा. वह करीब एक घंटे ताजमहल का दीदार करेंगे. करीब 10 बजे वह चले जाएंगे.
11 साल में मालदीव के तीसरे राष्ट्रपति आ रहे ताज देखने : ये पहला अवसर नहीं है. जब मालदीप के राष्ट्रपति आगरा में ताजमहल देखने आ रहे हैं. बीते 11 साल में मालदीप के राष्ट्रपति का ताजमहल का दीदार का ये तीसरा मौका है. मालदीव के राष्ट्रपति जो भी बने, वो एक बार ताजमहल का दीदार करने जरूर आते हैं. 4 जनवरी 2013 को मालदीव के तत्कालीन राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन अब्दुल गयूम ने भी ताजमहल का दीदार किया था. इसके पांच साल बाद दिसंबर 2018 में मालदीव के तत्कालीन राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सालैह ने अपनी पत्नी फाजना अहमद के साथ ताजमहल के दीदार किया था. तब भी मंगलवार का दिन था. अब इस बार मंगलवार को मालदीप के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू भी ताजमहल का दीदार करने पहुंचे.
कैबिनेट मंत्री करेंगे मालदीव के राष्ट्रपति का स्वागत मसीएम योगी ने मलदीप राष्ट्रपति के आगरा में स्वागत के लिए प्रतिनिधि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय को भेजा है. कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय आगरा में मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू और प्रथम महिला साजिदा मोहम्मद का स्वागत करेंगे. मालदीव राष्ट्रपति का आगरा एयरफोर्स स्टेशन कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने अगवानी की.
विंडो और ऑनलाइन बुकिंग रहेगी बंद : ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने बताया कि, विदेश मंत्रालय और दिल्ली एएसआई मुख्यालय से मालदीप के राष्ट्रपति की ताजमहल विजिट का कार्यक्रम आया है. इसके तहत आठ अक्टूबर की सुबह 9 बजे मालदीप राष्ट्रपति ताजमहल देखने पहुंचेंगे. इसकी पूरी तैयारी कर ली है. ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट प्रवेश द्वार से सुबह 8 बजे आम पर्यटकों की एंट्री बंद कर दी आएगी. दोनों एंट्री गेट के बुकिंग काउंटर भी बंद रहेंगे. इसके साथ ही एएसआई की वेबसाइट से भी सुबह के समय टिकट बुकिंग नहीं होगी. पर्यटकों को मंगलवार सूर्योदय के समय ताजमहल में एंट्री मिलेगी. इसके बाद सुबह 8 बजे से पहले ताजमहल पूरा खाली करा लिया गया.