ट्रेंडिंग

हरियाणा के नूंह में इंटरनेट बंद, बल्क मैसेज पर पाबंदी, ब्रज मंडल शोभा यात्रा को देखते हुए सरकार का बड़ा फैसला

हरियाणा में ब्रज मंडल यात्रा को लेकर नायाब सिंह सैनी सरकार अलर्ट है. इसको लेकर हरियाणा सरकार ने रविवार शाम 6 बजे से 24 घंटे के लिए नूंह में मोबाइल इंटरनेट, बल्क एसएमएस सर्विस को सस्पेंड करने का आदेश दिया है. हरियाणा सरकार के गृह विभाग की ओर से आदेश जारी किए गए हैं. दरअसल, पिछले साल इसी शोभायात्रा के दौरान नूह में दंगे भड़के थे.

हरियाणा

सोमवार 22 जुलाई 2024 को जिला नूंह में प्रस्तावित ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान भारी वाहनों के लिए नूंह पुलिस की रुट डाईवर्ट बारे विशेष एडवाईजरी जारी की है. पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान भारी वाहन चालक नूंह पुलिस की एडवाइजरी का पालन कर अपनी यात्रा को आसान/सुगम बना सकते हैं. अलवर से सोहना/गुरुग्राम जाने वाले भारी वाहन फिरोजपुर झिरका के अंबेडकर चौक से मुंबई एक्सप्रेस-वे से वायां के.एम.पी. रेवासन होते हुए सोहना/गुरुग्राम जाएं.

पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक जिन भारी वाहनों को सोहना/गुरुग्राम से अलवर की तरफ जाना है वो वाहन चालक वाया के.एम.पी. रेवासन से मुम्बई एक्सप्रेस-वे होते हुए अम्बेडकर चौक फिरोजपुर झिरका से अलवर की तरफ जाएं. जिन भारी वाहनों को तावडू से अलवर की तरफ जाना हैं वो भारी वाहन चालक वायां के.एम.पी. रेवासन से मुम्बई एक्सप्रेस-वे होते हुए अम्बेडकर चौक फिरोजपुर झिरका से अलवर की तरफ जाएं.

इसके अलावा जिन भारी वाहनों को पलवल, होडल व अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश)  से अलवर जाना है वो भारी वाहन चालक वायां के.एम.पी. होते हुए मुम्बई एक्सप्रेस-वे से अम्बेडकर चौक फिरोजपुर झिरका से अलवर की तरफ जाएं. साथ जिन भारी वाहनों को पलवल, होडल व अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) से नूंह जाना है वो भारी वाहन चालक ब्रजमण्ड़ल जलाभिषेक यात्रा समाप्त होने उपरांत ही नूंह आएं.

एडवाइजरी के अनुसार जिन भारी वाहनों को जयपुर से नूंह आना हैं वो भारी वाहन चालक वाया मुम्बई एक्सप्रेस-वे से के.एम.पी. रेवासन होते हुए ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा समाप्त होने उपरांत ही नूंह आएं. जिन भारी वाहनों को पुन्हाना से नूंह आना है वो भारी वाहन चालक ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा समाप्त होने उपरांत ही नूंह आएं. जिन भारी वाहनों को गुरुग्राम से नूंह आना हैं वो भारी वाहन चालक ब्रजमण्ड़ल जलाभिषेक यात्रा समाप्त होने उपरांत ही नूंह आएं.

बता दें कि नूंह में नल्हड़ महादेव मन्दिर पर कल ब्रजमंडल यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. यात्रा के रूट पर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. नल्हड़ महादेव मंदिर पर भी भारी पुलिस बल तैनात. नल्हड़ महादेव मंदिर के आसपास के पहाड़ पर भी पुलिस की तैनाती.

इसके अतिरिक्त अन्य विभिन्न स्थानों से नूंह आने वाले भारी वाहन चालक अपने वाहनों को ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा समाप्त होने उपरांत ही नूंह लाएं. ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान भारी वाहनों का जिला नूंह में प्रवेश वर्जित हैं.

नूंह, उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने आगामी 22 जुलाई को जिला नूंह में आयोजित होने वाली ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के मद्देनजर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है.

उपायुक्त द्वारा जारी आदेशों के अनुसार अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह व सहायक पुलिस अधीक्षक सोनाक्षी सिंह यात्रा के साथ रहेंगे. इसी प्रकार उप मण्डल अधिकारी (ना) नूंह विशाल व उप पुलिस अधीक्षक तावडू मुकेश कुमार नलहेश्वर मंदिर, नल्हड़ और उप मण्डल अधिकारी (ना) पुन्हाना लक्ष्मी नारायण व  उप पुलिस अधीक्षक पुन्हाना प्रदीप खत्री उपमंडल पुन्हाना क्षेत्र व उप मण्डल अधिकारी (ना) फिरोजपुर झिरका डॉ चिनार चहल व उप पुलिस अधीक्षक फिरोजपुर झिरका सुरेन्द्र सिंह उपमंडल फिरोजपुर झिरका क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्य करेंगे.

उन्होंने बताया कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, नूंह अमित कुमार व  उप पुलिस अधीक्षक, द्वितीय आईआरबी रतनदीप बाली गांव सिंगार स्थित राधा-श्रीकृष्ण मन्दिर व हरियाणा रोडवेज नूंह में महाप्रबंधक एकता चोपड़ा व उप पुलिस अधीक्षक, द्वितीय आईआरबी अमरजीत कटारिया झिर मंदिर, फिरोजपुर झिरका के आसपास कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्य करेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button