हाथरस: जिले में हनीट्रैप का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह लोगों को अपने जाल में फंसा कर उन्हें बलात्कार झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर धन उगाही करता था.
बता दें, कि अमित कुमार की योगेंद्र कुमार से काफी अच्छी दोस्ती थी. वह योगेन्द्र कुमार पर काफी विश्वास करता था. अमित कुमार ने बताया कि योगेन्द्र कुमार ने उसे फोन कर घर बुलाया और एक महिला मुलाकात करायी. इसके बाद अमित योगेन्द्र के घर पहुंच गया. वहां पर एक महिला उसके पति परमानंद के साथ मौजूद थी. योगेन्द्र कुमार और महिला ने अमित को अपने विश्वास में लेकर महिला की भतीजी के साथ एक कमरे में भेज दिया. वहां उसने उसके साथ शारिरीक सबंध बनाए. इसका वीडियो परमानंद की पत्नी ने छिपकर शूट कर लिया और अपने पति को भेज दिया.
इसके बाद अमित अपने घर चला आया. योगेन्द्र और उसके साथियों ने अमित को फोन कर उसे तरफरा रोड पर बुलाया. अमित जैसे ही मौके पर पहुंचा, तो योगेन्द्र ने उसे उसका वीडियो दिखाया और 6 लाख की मांग की. अमित को पैसे नहीं देने पर वीडियो वायरल कर समाज में प्रतिष्ठा गिराकर अपमानित करने की धमकी दी गई. अमित ने डर की वजह से कुछ रुपये दे दिए. रुपये देने के बाद भी आरोपी उसे धमाका रहे थे. अमित ने पुलिस से इस मामले में शिकायत की.
तहरीर के आधार पर पुलिस ने थाना कोतवाली शहर में मुकदमा दर्ज किया था. सदर कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में महिला, उसके पति परमानंद और योगेंद्र सिंघानिया को आवास विकास कॉलोनी के सैनिक बिल्डिंग मटेरियल के पास एक खली प्लांट के पास से गिरफ्तार कर लिया. इनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.
अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि एसओजी और कोतवाली सदर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हनीट्रैप गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. इसमें एक महिला सहित तीन व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है. इस संबंध में नयागंज क्षेत्र में रहने वाले अमित कुमार ने 15 नवंबर को मुकदमा दर्ज कराया था कि उनके साथ उनके मिलने वाले ने 27 अक्टूबर को अपने घर पर बुलाया था. वहां पहले से कुछ लोग मौजूद थे. उन्हें विश्वास में लेकर एक महिला से उनका संबंध बनाया. आरोपियों ने संबंध बनाने का वीडियो शूट कर लिया. इसके बाद उसको ब्लैकमेल किया. आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.