Holi Special Train: होली पर बिहार-यूपी जाने वालों के लिए खुशखबरी! रेलवे ने चलाई 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, जानें पूरा शेड्यूल
Holi Special Train: कुछ ही दिनों में होली का त्यौहार आने वाला। ऐसे में अपने घर से दूर रहकर दूसरे शहरों में काम-काज करने वाले लोग अपने परिवार के साथ रंगों का त्यौहार मनाने के लिए अपने घरों की ओर लौटना शुरू कर दिया है। जिससे ट्रेनों (Holi Special Train) में अभी से ही भीड़ बढ़ने लगी है। साथ ही ऐसे समय में कन्फर्म टिकट मिलना तो नामुमकिन है। अगर आपको भी अभी तक कंफर्म सीट नहीं मिली है, तो टेंशन की कोई बात नहीं है। यात्रियों की सुविधा के लिए Indian Railway की ओर से दिल्ली, आनंद विहार से यूपी- बिहार के लिए सात जोड़ी ट्रेनों (Holi Special Train) का परिचालन शुरू किया है। ऐसे में अगर आप भी होली में घर जाना चाहते हैं, यह खबर आपके लिए खास है।
आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (04066)
इस Holi Special Train का परिचालन 21, 25 एवं 28 मार्च को किया जाएगा। यह ट्रेन आनंद विहार से 23 बजे खुलेगी, जो विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 16 बजे पटना पहुंचेगी। वहीं वापसी में ट्रेन संख्या 04065 जो 22, 26 एवं 29 मार्च, 2024 को पटना से 17.45 बजे प्रस्थान होगी और अगले दिन 11.20 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इस दौरान ये दानापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, प्रयागराज जं और गोविंदपुरी स्टेशनों पर रुकेगी।
दिल्ली-बरौनी फेस्टिवल स्पेशल (04062)
दिल्ली से बरौनी के लिए चलने वाली यह Holi Special Train 24 और 31 मार्च को दिल्ली से 08.50 बजे खुलकर अगले दिन 06.30 बजे बरौनी पहुंचेगी। इसमें वापसी के लिए गाड़ी (Holi Special Train) संख्या 04061 जिसे 25 मार्च और 01 अप्रैल को बरौनी से 08.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इस दौरान अलीगढ़, टुण्डला, इटावा, कानपुर सेन्ट्रल लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, सिवान, छपरा एवं हाजीपुर स्टेशनों पर रुकेगी।
आनंद विहार-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल (01664)
दुर्ग – छपरा स्पेशल ट्रेन (08795 )
यह ट्रेन (Holi Special Train) 22 मार्च को दिल्ली से चलकर अगले दिन दोपहर 1.50 बजे बनारस स्टेशन आएगी। वापसी में गाड़ी संख्या -08796 छपरा – दुर्ग स्पेशल ट्रेन 26 मार्च को प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होगी। रात्रि 9.40 बजे बनारस स्टेशन से प्रस्थान कर अगले दिन शाम चार बजे दुर्ग पहुंचेगी।
आनंद विहार-जयनगर फेस्टिव स्पेशल (04060)
यह ट्रेन (Holi Special Train) आनंद विहार से जयनगर के बीच चलाई जाएगी, जोकि 22, 26 एवं 29 मार्च, 2024 को आनंद विहार से 10.30 बजे खुलकर अगले दिन 15.15 बजे जयनगर पहुंचेगी। वहीं वापसी में गाड़ी संख्या नं. (04059) जो कि 23, 27 एवं 30 मार्च को जयनगर से 17.00 बजे खुलकर अगले दिन 19.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। ये ट्रेन अप एवं डाउन में मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, वाराणसी, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा एवं मधुबनी स्टेशनों पर रुकेगी।
आनंद विहार- जोगबनी स्पेशल एक्सप्रेस (04010)
यह Holi Special Train आनंद विहार से जोगबनी के बीच चलाई जाएगी, जोकि 26 मार्च को आनंद विहार से 23.45 बजे खुलकर 28 मार्च को 05.20 बजे जोगबनी पहुंचेगी। वहीं वापसी में ट्रेन संख्या 04009 जो 28 मार्च को जोगबनी से 09.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.05 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। यह फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में गाजियाबाद, मुरादाबाद, चंदौसी, बरेली कैंट, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सिवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया, नौगछिया, कटिहार, पूर्णिया, अररिया कोर्ट, अररिया स्टेशनों पर रुकेगी।
दिल्ली-दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस (04068)
दिल्ली-दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस (Holi Special Train ) 22, 26 एवं 29 मार्च को दिल्ली से 19.30 बजे खुलकर अगले दिन शाम 4.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वहीं वापसी में 23, 27 और 30 मार्च को दरभंगा से शाम 6.00 बजे खुलकर अगले दिन शाम 4.40 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यह गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल से होकर चलेगी।
3 Comments