रोटी पर थूक लगाई, फिर तंदूर में सेंका… अब गाजियाबाद के होटल का Video वायरल
यूपी के गाजियाबाद में थूक कर रोटी पर बनाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. आरोपी फरार हो गया है. मामला मोदीनगर इलाके का है.
दरअसल, बीते दिन गाजियाबाद के मोदीनगर में स्थित एक होटल पर काम करने वाले कारीगर सोहेल द्वारा थूक लगाकर रोटी बनाए जाने का वीडियो सामने आया था. इसमें साफतौर पर देखा जा सकता है किस तरीके से सोहेल रोटियों पर थूक लगाकर तंदूर में डाल रहा है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्रकाश नाम के व्यक्ति अपने दोस्त के साथ मोदीनगर स्थित नाज होटल पर खाना खाने के लिए गए थे. खाना खाने के दौरान प्रकाश के साथी ने देखा कि तंदूरी रोटी बनाने वाला कारीगर रोटी पर थूक लगाकर उन्हें तंदूर या भट्टी में पकने के लिए डाल रहा है. ये देखकर उसके होश उड़ गए. उसने चुपके से इसका वीडियो बना लिया. फिर इसकी शिकायत होटल मालिक से की. लेकिन होटल मालिक ने प्रकाश और उनके साथी से झगड़ा शुरू कर दिया.
मजबूर होकर प्रकाश सिंह ने इस मामले की शिकायत कोतवाली मोदीनगर में दर्ज कराई. पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया और मुकदमा दर्ज करते हुए होटल संचालक अनुज को हिरासत में ले लिया.
जानकारी के अनुसार, अनुज ने बागपत के रहने वाले सोहेल नाम के कारीगर को कुछ दिन पहले ही काम पर रखा था. घटना के बाद सोहेल वहां से फरार बताया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस ने अनुज को हिरासत में ले लिया है और मुख्य आरोपी सोहेल की तलाश में जुट गई है.