आगरा एक्सप्रेस-वे पर बस डंपर में घुसी, 5 की मौत
फिरोजाबाद : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार की देर रात हुए सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हैं. उन्हें शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के शिकार लोग लखनऊ के रहने वाले हैं. वे चार साल के बेटे का मुंडन संस्कार कराने के बाद मथुरा से लौट रहे थे. रास्ते में बस ट्रॉला से टकरा गई.
हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फिरोजाबाद जिले की सीमा में नसीरपुर थाना क्षेत्र में किलोमीटर संख्या 49 पर हुआ. लखनऊ के मोहद्दीनपुर निवासी संदीप के परिजन और रिश्तेदार संदीप के 4 साल के बेटे सिद्धार्थ के मुंडन संस्कार और दर्शन करने के लिए निजी बस से शुक्रवार को मथुरा-वृंदावन गए थे. देर रात सभी लोग लौट रहे थे. फिरोजाबाद जिले की सीमा में उनकी बस एक्सप्रेस वे पर आगे खड़े एक ट्रक से टकरा गई. हादसा काफी वीभत्स था. लोगों की चीख पुकार सुनकर किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी.
जानकारी मिलने पर यूपीडा टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बस में फंसे लोगों को बाहर निकलवाने के बाद उन्हें इलाज के लिए शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल भिजवाया. यहां डॉक्टरों ने 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया. अन्य लोगों का उपचार चल रहा है.
अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया ने बताया कि दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हुई है. सभी लोग बस से मथुरा से लौट रहे थे. बस खराब खड़े ट्रक से टकरा गई. इसमें बस चालक की लापरवाही सामने आई है. हादसे का कारण चालक को नींद की झपकी का आना बताया जा रहा है. तीन मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है.
हादसे में संदीप और बिटना देवी की मौत हो गई है. इसके अलावा नीता, लवशिखा, नैतिक, रितिक, कार्तिक, प्रांशु, सजीवन, गीता, सुशील, शशि देवी, चमचम, सावित्री देवी, आरोही, रिया, पूनम, फूलमती, सारिका, रूबी घायल हैं.