Ather Rizta: Ather Energy ने 6 अप्रैल को भारतीय बाजार में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। इसका नाम Ather Rizta है। 450 सीरीज़ के बाद यह Ather की दूसरी बिल्कुल नई पेशकश है। इस स्कूटर को फैमिली स्कूटर के तौर पर लॉन्च किया गया है। इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपये है। इसमें आपको दो वेरिएंट मिलते हैं। इसके साथ ही इसमें दो बैटरी ऑप्शन भी मिलता है। रिज्टा एस और रिज्टा ज़ेड। इसका मुकाबला होंडा एक्टिवा से होगा, जिसे इसी साल जून में लॉन्च किया जा सकता है. नया ई-स्कूटर बड़ी सीट, अच्छे खासे स्टोरेज और आरामदायक राइडिंग पोजीशन के साथ आएगा।
Ather Rizta EV का डिजाइन
Ather रिज़ता स्कूटर का थोड़ा बहुत डिजाइन TVS iQube से मिलता जुलता है। इसमें हॉरिजोंटल LED हेडलाइट्स, LED टेललाइट्स, चौड़ा फुटबोर्ड और बड़ी ग्रैब रेल्स दिया गया है। ये मॉडर्न लुक वाला ई-स्कूटर है। इसमें 12 इंच के व्हील्स हैं। इसके अलावा सेफ्टी के लिए फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक्स, बड़े रियर-व्यू मिरर और स्मूद पावर डिलीवरी के लिए बेल्ट ड्राइव दिया गया है।
Ather Rizta के फीचर्स
इस स्कूटर में कई खास फीचर्स दिए गए हैं। रिज्टा में 450X में मिलने वाली कई खूबियां बरकरार हैं। इसमें कई खास सुविधाएं मिलती हैं जो इसे बाकी स्कूटर से अलग बना देती हैं। Rizta S में कंपनी ने डैशबोर्ड पर 7.0 इंच का नॉन-टच डीपव्यू डिजिटल डिस्प्ले दिया है, जो 450एस में देखा गया है. जबकि Z वेरिएंट 7.0-इंच का TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलती है। एथर ने 450X से लेकर रिज्टा तक में पार्क असिस्ट, ऑटो हिल होल्ड जैसे फीचर्स को बरकरार रखा है। इसमें स्मार्ट ईको और जिप मोड मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: 2024 Maruti Suzuki Swift: जानिए 2024 की नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट के फीचर्स और बदलाव के बारे में
Ather Rizta की रेंज
Ather Rizta को कंपनी ने दो वेरिएंट्स Rizta S और Rizta Z में पेश किया है। इसे दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ बाजार में उतारा गया है। Rizta S में छोटा बैटरी पैक (2.9 kWh) दिया गया है जो सिंगल चार्ज में 121 km तक की रेंज देता है। वहीं Rizta Z में बड़े बैटरी पैक (3.7 kWh) का विकल्प मिलता है जो कि सिंगल चार्ज में 160 km तक का सफर करने में सक्षम है। IP67 रेटिंग के साथ आने वाले इस बैटरी पैक की वॉटर वेडिंग कैपेसिटी 400 मिमी है। यानी कि आप इसे तकरीबन हर तरह के रोड कंडिशन में आसानी से ड्राइव कर सकते हैं।
Ather Rizta कीमत
Ather Rizta के बेस वेरिएंट Rizta S की कीमत 1.10 लाख रुपये है। वहीं Rizta Z वेरिएंट की कीमत 1.25 लाख रुपये की अधिक है। अगर आप इसे बुक करना चाहते हैं तो कंपनी के बुकिंग पेज पर जा सकते हैं। इसके लिए बुकिंग अमाउंट सिर्फ 999 रुपये रखा गया है।
इन स्कूटरों को देगा टक्कर
Ather Rizta का मुकाबला TVS आईक्यूब, बजाज चेतक, ओला S1 X+, एक्टिवा और जुपिटर को टक्कर देगा।
यह भी पढ़ें: Toyota Urban Cruiser Taisor Launched: टोयोटा ने लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती SUV, जाने क्या है कीमत