भेष बदल कर यूपी में रह रहा था पंजाब का संदिग्ध, यूपी ATS ने किया गिरफ्तार

सुलतानपुर। कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर पहचान छिपाकर यहां रहे पंजाब निवासी संदिग्ध को एटीएस ने किया गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला है कि उसने फर्जीवाड़ा कर बैंक खाता भी निजी लाभ के लिए खुलवा लिया था। यहीं के पते पर पासपोर्ट हासिल विदेश भागने के फिराक में था।

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ व गणतंत्र के मद्देनजर आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) सक्रिय है। अभिसूचना संकलन के दौरान उसे जानकारी मिली की पंजाब प्रांत का रहने वाला एक व्यक्ति जनपद सुलतानपुर में अपना हुलिया बदलकर रह रहा है। उसने कूटरचित दस्तावेज के आधार पर अपना पहचान पत्र भी बनवा लिया है।

इस सूचना पर एटीएस की अयोध्या इकाई ने कादीपुर कोतवाली के तवक्कलपुर नगरा में किराये के मकान में रह रहे मान पुत्र गुरुबख्श सिंह को बुलाकर पूछताछ की तो हकीकत सामने आई।

छानबीन में मिले फर्जी प्रमाणपत्र

वह मूल रूप से पंजाब के जिला फाजिल्का के अरनीवाला शेख सुभान का रहने वाला है। बैंक खाते की छानबीन से पता चला कि मान ने बड़ौदा यूपी बैंक सूरापुर, के खाते में आधार कार्ड, निर्वाचन कार्ड तथा जन्म प्रमाणपत्र भी लगाया है, जिसमें पता आजमगढ़ के बूढ़नपुर कोतवाली के सरैया गांव का है।

इतना ही नहीं, मान ने यहीं के पते पर पासपोर्ट बनवाने के लिए बीते वर्ष अप्रैल/ मई में आवेदन किया था। इस मामले में स्थानीय थाने पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया की इस बारे में और जानकारी एकत्र की जा रही है।

बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर काम करता था संदिग्ध

सूत्रों के मुताबिक पंजाब का मान करीब तीन-चार साल पहले तवक्कलपुर (सूरापुर) किसी मुस्लिम के यहां आया था। इसके बाद सूरापुर कस्बे में स्थित विजय वर्मा के वर्मा बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर काम करने लगा।

वह ठेले से सामान पहुंचाने का कार्य करता था। करीब तीन महीने पहले ही उसने काम छोड़ दिया था। कुछ जमीन भी ले रखा है। इस बीच इसके खाते से बड़ा लेनदेन होने पर एटीएस के रडार पर आ गया।

यह संदिग्ध किसी आतंकी संगठन से जुड़ा है या नहीं, अब तक पता नहीं चल सका है। हालांकि, उसके फर्जी अभिलेखों के जरिए पहचाना छुपाकर रहने से गतिविधियां जरूर संदिग्ध लग रही हैं। उसका असल मकसद क्या था, इसका पता गहन छानबीन के बाद ही लग सकेगा।

Exit mobile version