Fengshui Tips: फेंगशुई के अनुसार घर में रखें ये चीजें, खीचीं चली आएगी लक्ष्मी

फेंगशुई के उपाय करने पर घर से वास्तु दोष दूर हो जाते हैं।

Credit: Social

घर पर चीनी वास्तुशास्त्र फेंगशुई के सामान रखने का चलन धीरे- धीरे बढ़ता ही जा रहा है।

Credit: Social

फेंगशुई में घर पर लटकती हुई घंटी का विशेष महत्व होता है। वांइ़ड चिम लगाने से घर में सकारात्मकता आती है।

Credit: Social

आप घर पर लाफिंग बुद्धा रख सकते हैं इससे जीवन में समृद्धि और परेशानी दूर भागती होती है।

Credit: Social

घर या ऑफिस में बैंबू ट्री रखने से सकारात्मक ऊर्जा आती है।

Credit: Social

फेंगशुई में घर में मछली रखना बहुत शुभ माना जाता है। इसे रखने से घर में कामयाबी आती है।

Credit: Social

फेंगशुई में तीन चीनी सिक्के बहुत शुभ माने जाते हैं। इन्हें लाल रंग के रिबन में बांधकर दरवाजे के हैंडल में लटका दें।

Credit: Social

आपके घर में पानी का अच्छा स्त्रोत होना चाहिए। कहीं से भी पानी का रिसाव नहीं होना चाहिए।

Credit: Social

फेंगशुई में कछुआ सकारात्मक ऊर्जा और लम्बी आयु का प्रतीक माना जाता है। इसे घर में रखना शुभ होता है।

Credit: Social

आखिर AC का टेम्परेचर 16 डिग्री से नीचे क्यों नहीं जाता, जवाब चौंका देगा