ये है दुनिया की सबसे सुरक्षित ट्रेन, 60 साल में एक भी एक्सीडेंट नहीं

रेल हादसों की बात करें तो भारत में ये अक्सर ही सामने आते रहते हैं

वैसे दुनिया भर में ट्रेन एक्सीडेंट होते ही रहते हैं वजह अलग-अलग हो सकती हैं

बुलेट ट्रेन की बात करें तो दिमाग में जापान का नाम सबसे पहले आता है

जापान में बुलेट ट्रेन साल 1964 में पटरियों पर दौड़ी थी

उस वक्त जब इस ट्रेन की शेप बंदूक की गोली जैसी थी तो इसे बुलेट ट्रेन बुलाने लगे

बुलेट ट्रेन 1964 से अभी भी बिना दुर्घटना के चल रही है, जबकि वहां भूकंप भी आते हैं

करीब 60 साल होने को आए पर जापान में बुलेट ट्रेन एक्सीडेंट की अभी तक कोई खबर नहीं आई

बताते हैं कि जापानी बुलेट ट्रेनों में भूकंप के दौरान विशेष ऑटोमैटिक एयर ब्रेक फैसिलिटी है

उनमें कॉमन ब्रेकिंग सिस्टम से अलग छत पर एयर ब्रेक रेल के पास चुंबकीय प्लेटें भी शामिल

जानलेवा साबित हुईं इंडिया की ये टॉप 5 फिल्में, सिनेमा हॉल में ही हो गई थी लोगों की मौत