तीन महीने में 16% महंगा हो गया Gold, इस वजह से अचानक बढ़ी कीमत!
सोना (Gold) ना केवल ज्वैलरी के रूप में, बल्कि निवेश के लिए भी बेहतर विकल्प माना जाता है.
जब वैश्विक स्तर पर हलचल बढ़ती है या भू-राजनैतिक तनाव बढ़ता है, तो निवेशक सोने की तरफ भागते हैं.
कुछ ऐसी ही स्थिति रूस-यूक्रेन और इजरायल-हमास के बाद अब Iran-Israel युद्ध के चलते बनी है.
ईरान और इजरायल में बढ़ते टेंशन के बीच Gold Price बीते तीन महीने में रॉकेट की रफ्तार से बढ़ा है.
इन तीन महीनों में सोने की कीमत में 16 फीसदी का उछाल आया है और इसका दाम 74,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया है.
रिपोर्ट ते मुताबिक, 3 महीने में 16 फीसदी की जो तेजी आई है, उसमें बीते डेढ़ महीने के दौरान इसकी कीमत में सबसे ज्यादा बढ़ी है.
विश्लेषकों के अनुसार, मुख्य रूप से हाल ही में ईरान-इजराइल संघर्ष के चलते भू-राजनैतिक हालात जिस तरह बदले हैं, पीली धातु नई ऊंचाई को छू रही है.
कामा ज्वेलरी के एमडी कॉलिन शाह ने कहा कि संघर्ष में शामिल देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए सोने की कीमत की गतिशीलता अत्यधिक अप्रत्याशित बनी रहेगी.
शाह ने कहा कि हम युद्ध से बिगड़े हालातों के सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं और आर्थिक स्थिरता के लिए ये जरूरी है.
इन सभी कारणों के चलते विश्लेषकों को उम्मीद है कि अभी सोने के दाम में और तेजी आएगी, क्योंकि लोन सुरक्षित निवेश के तौर पर गोल्ड में निवेश को अहमियत दे रहे हैं.
चैत्र नवरात्रि की महानवमी आज, जानें कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त और विधि