Vastu Tips: बेडरूम में पलंग रखने की ये है सही दिशा, सुख-समृद्धि की नहीं होगी कभी कमी
वास्तु शास्त्र में बेडरूम के लिए भी कुछ नियम बताए गए हैं।
बेडरूम में पलंग को हमेशा दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए।
बेड की व्यवस्था इस प्रकार करें कि आपका सिरहाना दक्षिण दिशा में होना चाहिए।
बेड को कमरे की दिवार से कुछ दूरी पर रखना चाहिए।
कमरे में लगे शीशे का मुंह बेड की ओर नहीं होना चाहिए।
कमरे के ईशान कोण, यानी उत्तर-पूर्व दिशा की वाले हिस्से को खाली ही रखना चाहिए।
बेडरूम में सोफा या कुर्सी रखने के लिए कमरे की पश्चिमी दिशा को ही चुनें।
वास्तु में कहा गया है कि बेड लकड़ी से बना होना चाहिए, तथा आयताकार या वर्गाकार होना चाहिए।
कमरे में अलमारी के लिये दक्षिण दिशा का चुनाव करना चाहिए।
इस शख्स की देन है Hot Mix, बीकाजी और हल्दीराम से मुकाबला
Click Here