प्री मॉनसून और मॉनसूनी बारिश में क्या फर्क है? जान लीजिए

मॉनसून और प्री मॉनसून की बारिश दोनों ही टर्म अकसर सुनने को मिलते हैं, लेकिन क्या आपको इसके बीच का अंतर पता है?

मॉनसून और प्री मॉनसून में काफी अंतर होता है. आइए जानते हैं कैसे...

मॉनसून से पहले प्री मॉनसून आता है. मॉनसून के सक्रिय होने से पहले जो बारिश होती है वह प्री मॉनसून बारिश कहलाती है.

केरल और पूर्वोत्तर भारत में आमतौर पर मॉनसून का आगमन एक जून को होता है, लेकिन जून के आखिर तक मॉनसून उत्तर भारत तक पहुंच जाता है.

दोनों में हवाओं का भी फर्क होता है. प्री मॉनसून में हवाएं काफी तेज चलती हैं, जबकि मॉनसून में सिर्फ तेज बारिश होती है.

मॉनसून में हवा की स्पीड कम होती है. वहीं, प्री मॉनसून में तेज गति से हवाएं चलती हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक, मॉनसून के लिए पछुआ हवा 4-5 किमी प्रति घंटे से अधिक की सीमा में होनी चाहिए.

भारत में मानसून आने का समय एक जून से है. ये मानसून सबसे पहले केरल में बौछारें देते हुए धीरे-धीरे ये पूरे देश में फैल जाता है.

अरबी की खेती से बढ़िया कमाई कर सकते हैं किसान, जानें सही तरीका