होटलों में क्यों बिछाते हैं सफेद चादर, पता चल गया सही जवाब

जब हम कहीं बाहर घूमने जाते हैं तो होटल जरूर बुक करते हैं।

इस दौरान हमारी कोशिश साफ-सुधरे रूम को बुक करने की होती है।

ऐसा रूम जिसका बेड साफ हो ताकि सोने में परेशानी ना हो।

मगर कभी सोचा है कि रूम में सफेद चादरें ही क्यों बिछाई जाती हैं।

आपके मन में भी ये सवाल कभी ना कभी जरूर आया होगा।

अगर नहीं जानते हैं तो सही जवाब आज जान लीजिए।

दरअसल इन चादरों को साफ करने के लिए ब्लीच का इस्तेमाल होता है।

ब्लीच रंगीन चादरों के रंग को फीका कर सकती है।

मगर सफेद चादर का कोई रंग नहीं होता है और वैसी ही दिखाई देती हैं।

बिना थके चुनाव प्रचार में ऐसे एक्टिव रहते हैं पीएम मोदी, दिनभर में खाते हैं ये चीजें