अरब के मर्दों की सफेद ड्रेस को क्‍या कहते हैं, चौंका देगा असली नाम

दुनिया के सभी मुल्‍कों में वेश-भूषा में एक किस्‍म की भिन्‍नता पाई जाती है।

सऊदी अरब की बात करें तो आपने वहां के पुरुषों को खास किस्‍म की ड्रेस में देखा होगा।

आपने गौर किया होगा, सऊदी अरब में सभी पुरुष सफेद रंग का लबादा पहने रहते हैं।

क्‍या आप जानते हैं कि, अरब के मर्दों की सफेद ड्रेस को क्‍या कहते हैं ?

ये सफेद ड्रेस सऊदी की परंपरा का ही एक हिस्‍सा है, जो कि अलहदा लुक देती है।

वैसे बता दें कि इस ड्रेस को जुब्‍बा कहा जाता है, गर्मी से बचने के लिए पहनी जाती है।

दरअसल, रेत के बीच बसे अरब में पतले कपड़े से बनी ये ड्रेस मर्दों को आराम पहुंचाती है।

धूप से बचाने के लिए मर्द सिर पर रंगीन कपड़ा 'घुत्रा' या 'कुफिया' भी पहनते हैं।

अब अगर आप बाजार में ऐसी ड्रेस खरीदने जाएं तो उसे नाम से पुकार ही मांगिएगा।

बाबा बागेश्वर के इन मोटिवेशनल कोट्स से जीवन में आएगा बड़ा बदलाव, मिलेगी जीत