'ट्रॉमा में हूं', जरा से पैसे लेकर भारत आईं नोरा, 9 लड़कियों के साथ एक घर में पड़ा रहना

नोरा फतेही ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में बतौर डांसर अपनी पहचान बनाई थी. इसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस के रूप में भी फिल्मों में काम किया.

अपने नये इंटरव्यू में नोरा फतेही ने मुंबई में अपने स्ट्रगलिंग डेज के बारे में बात की. उन्होंने बताया था कि एक वक्त पर वो 9 लड़कियों के साथ रहा करती थीं.

द बॉम्बे जर्नी विद मैशेबल इंडिया के नए एपिसोड में नोरा ने कहा, 'मैं महज 5 हजार रुपये अपनी जेब में लेकर भारत आई थी.'

'मैं एक थ्री बीएचके में 9 साइकोपैथ के साथ रहती थी. उसमें सब शेयर कर रहे थे. मैं सोचती थी कि मैंने अपने आप को किस मुश्किल में डाल लिया है.'

नोरा फतेही ने आगे कहा, 'मैं उसके लिए बिल्कुल तैयार नहीं थी. मुझे अभी भी उस बात से ट्रॉमा है.'

एक्ट्रेस से पूछा गया कि उन दिनों वो घर का किराया कैसे देती थीं. उन्होंने कहा, 'होता ये था कि एजेंसी आपसे पैसे बनाती थी.'

वो पॉकेट मनी काटते थे, किराया देते थे. कमीशन काटते थे, सांस लेने के लिए हवा देते थे. और फिर जो रह गया वो आपको देते थे, जो कि कुछ भी नहीं होता था.'

'तो हम एक अंडा, न्यूटेला, ब्रेड और दूध की डाइट पर थे. ये बहुत खराब था. बहुत सी ऐसी एजेंसी आपका फायदा उठाती हैं.'

'हमारे पास ऐसी चीजों के लिए नियम और कानून नहीं है. मैं सीरियस हूं मुझे उस वक्त के लिए थेरेपी चाहिए. वो मुश्किल वक्त था.'

नोरा फतेही ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'रोर: टाइगर्स ऑफ द सुंदरबंस' से की थी. वो हिंदी के साथ-साथ तेलुगू फिल्मों और आइटम सॉन्ग्स में नजर आ चुकी हैं. डांस रियलिटी शो को भी नोरा ने जज किया है.

बुरे दिन ला सकता है गलत दिशा में लगा शीशा, हमेशा रहेंगे परेशान