पिस्‍तौल और रिवॉल्‍वर में कौन है सबसे खतरनाक, आज जान ही लीजिए

आपके मन में भी ये सवाल आता होगा कि, पिस्‍टल और रिवॉल्‍वर में कौन खतरनाक है?

कई बार लोग पिस्‍टल और रिवॉल्‍वर को एक ही मान लेते हैं और क्षमता का अंतर नहीं बता पाते।

लेकिन क्‍या आप सच में जानना चाहते हैं कि, पिस्‍तौल और रिवॉल्‍वर में कौन सबसे खतरनाक है?

दरअसल, पिस्‍टल को ज्‍यादा खतनाक माना जाता है क्‍योंकि इससे लगातार कई फायर हो सकते हैं।

वैसे आपको बता दें कि पिस्‍टल, रिवॉल्‍वर दोनों कीमत के हिसाब से कई मॉडल में आती हैं।

पिस्‍टल इतनी खतरनाक होती है कि, इससे एक बार में आप 18 राउंड फायर झोंक सकते हैं।

जबकि रिवॉल्‍वर में छह गोलियां ही भर सकते हैं। यही वजह है कि उतनी खतरनाक नहीं है।

पिस्टल में स्प्रिंग के जरिए गोली फायर पॉइंट पर सेट होती है, जो कि फायर में मदद करती है।

50 से 100 मीटर रेंज तक पिस्‍टल आती हैं इनमें ज्‍यादा से ज्‍यादा 20 गोलियां भर सकते हैं।

अजब: न छत न दीवार, खुले आसमान के नीचे खुला बेहद अनोखा होटल