क्या सांप के पास सच में होती है नागमणि, सच्चाई जान होश उड़ जाएंगे
दुनिया के सबसे जहरीले जीवों में शुमार
सांप इस दुनिया के सबसे जहरीले जीवों में शुमार है।
देखकर ही कांप जाते हैं लोग
कुछ लोग सांप को दूर से देखकर ही कांप जाते हैं।
फिल्मों में नागमणि की बात
हमने फिल्मों में खूब देखा है कि सांप के पास नागमणि होती है।
क्या सच में होती है नागमणि
कभी आपके दिमाग में आया है कि क्या सच में नागमणि होती है।
क्या है सच्चाई
चलिए हम आपको बताते हैं कि सांप के सिर में नागमणि होती है या नहीं।
वैज्ञानिक करते हैं इंकार
वैज्ञानिक सांपों के सिर पर किसी भी तरह की नागमणि के होने का इंकार करते हैं।
नहीं होती कोई अलौकिक शक्ति
इसके अलावा वैज्ञानिक यह भी कहते हैं कि नागों या सांपों में कोई अलौकिक शक्ति नहीं होती है।
पौराणिक कथाओं में नागलोक का जिक्र
आपने पौराणिक कथाओं में नागलोग का जिक्र सुना होगा, वैज्ञानिक इससे भी इंकार करते हैं।
नहीं मिला कोई प्रमाण
हालांकि, वैज्ञानिकों को न तो नागमणि और न ही नागलोक का कोई प्रमाण मिला है।