सूर्य के अंदर कितनी पृथ्वी समा सकती है?
सबसे पहले तो यह समझ लीजिए कि सूर्य कोई ग्रह नहीं बल्कि एक चमकता हुआ तारा है
सूर्य इतना बड़ा है हमारी पृथ्वी जैसी अनेकों ग्रह को अपने आप में समा ले
सूर्य हमारे सौर मंडल में सबसे बड़ा पिंड है। सूर्य हमारे सौर मंडल का केन्द्र है
वैज्ञानिकों के मुताबिक, सूर्य का व्यास धरती के मुकाबले करीब 109 गुना ज्यादा है
सूर्य का आकार धरती के मुकाबले कई लाख गुना बड़ा है
आसान शब्दों में समझें तो सूर्य में एकसाथ 13 लाख से ज्यादा पृथ्वी समा सकती हैं
धरती से सूर्य की दूरी चांद के मुकाबले चार गुना ज्यादा दूर है
सूर्य का तापमान इतना ज्यादा है कि धरती से भेजी जाने वाली कोई भी चीज
सूर्य से लाखों KM पहले ही पिघल जाएगी, अगर धरती उसके संपर्क में आई तो ये भी खत्म हो जाएगी
आंखों में नींद-चेहरे पर थकान, हुक्का बार रेड में फंसने के बाद मुनव्वर बोले- थक गया हूं
Click Here