हमारी पृथ्वी, अगर ब्लैकहोल में गिर जाए तो क्या जीवन बचेगा
ब्लैकहोल के बारे में कहा जाता है कि यह हमारे ब्रह्मांड में मौजूद ऐसा पिंड
जो किसी भी चीज को खत्म करने की क्षमता रखते हैं
यहां तक कि प्रकाश भी ब्लैक होल में जाने के बाद बाहर नहीं निकल पाता है
5. ऐसे सबूत मिले हैं कि ब्लैक होल में जाने के बाद बड़े से बड़े तारे में खत्म हो जाते हैं
ऐसे में सवाल है कि अगर हमारी पृथ्वी कभी ब्लैकहोल में समा जाए तो क्या जीवन रह पाएगा
वैज्ञानिकों के मुताबिक, अगर धरती ब्लैक होल में गिरती है तो तीन घटनाएं हो सकती हैं
पहला हमारा शरीर खींच जाएगा, हम खत्म हो जाएगा, दूसरा रेडिएशन की वजह से हमारा शरीर जल जाएगा
तीसरा, ब्लैक होल में गिरने वाली वस्तु की होलोग्राफिक इमेज बन जाए
और हम अपने मूल रूप में सही सलामत रहें और जीवन बची रहे
भारत में यहां होता है सबसे अधिक काजू का उत्पादन, लेकिन इसे कहते हैं काजू का शहर
Click Here