भारत के वो 4 सबसे जहरीले सांप, जिसके कारण होती है सबसे ज्यादा मौतें

भारत में सांपों की कुल 343 प्रजातियां पाई जाती हैं

भारत में पाए जाने वाले अधिकांश सांप विषहीन होते हैं

जिनमें से सिर्फ 20 प्रतिशत सांप ही जहरीले और कम जहरीले की श्रेणी में आते हैं

इन जहरीले सांपों में से सिर्फ चार ऐसे होते हैं, जिनके डंसने से 90 प्रतिशत मौतें होती हैं

भारत में हर वर्ष सांप के काटने से 40 हजार से ज्यादा मौतें होती हैं

इनमें से 36 हजार मौतें इन्हीं चार प्रकार के सांपों के काटने से होती हैं

भारत में पाए जाने वाले सबसे खतरनाम सांप में कोबरा यानि कि गेहुवन नंबर एक पोजिशन पर है

इसके बाद रसेल वाइपर यानि कि सुस्कार और तीसरे नंबर पर करैत आता है

लास्ट में सॉ स्केल वाइपर है, इन चारों सांपों के काटने के बाद इंसान की मौत हो जाती है

38 की एक्ट्रेस पर पेरेंट्स की ओर से नहीं शादी का कोई दबाव, बोली- वो कूल हैं