2024 में आएगी प्रलय ? भविष्‍य बताने वाले कार्टून ने की हैं खतरनाक भविष्‍यवाणी

90s किड्स ने अपने बचपन में कार्टून शो 'द सिम्‍पसन्‍स' जरूर देखा होगा। ऐसा माना जा रहा है कि, इस कार्टून शो में दिखाई गई चीजें अब सच हो रही हैं। इसलिए इस कार्टून को भविष्य बताने वाला कार्टून भी कहते हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि, सिम्‍पसन्‍स कार्टून शो लिखने वाली टीम टाइम ट्रैवलर थी। जिसने डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने की भविष्यवाणी की थी।

इस कार्टून में साल 2024 के लिए कई भविष्‍यवाणी की गई थीं। आज हाम आपको उन्‍हीं भविष्‍यवाणियों के बारे में बताएंगे।

'द सिम्‍पसन्‍स' की 23वीं सीरीज के एक एपिसोड में होमर नाम के कैरेक्‍टर की नौकरी AI की वजह से चली जाती है। यही संकट आज के समय में भी बना है।

एक एपिसोड में डोनाल्‍ड ट्रंप के जैसा हूबहू दिखने वाला कैरेक्‍टर राष्‍ट्रपति बनता है। खास बात ये है कि इस सीन में 'Trump 2024' लिखा होता है। माना जा रहा है कि आजकल ट्रंप राष्‍ट्रपति की रेस में आगे चल रहे हैं।

'द सिम्‍पसन्‍स' के शो 'बैक टू द फ्यूचर' में एक महिला को राष्‍ट्रपति की भूमिका में दिखाया गया है। बहुत लोग 2024 में कमला हैरिस को उस पात्र के तौर पर देखते हैं।

'द सिम्‍पसन्‍स' के एक एपिसोड में इंसान को मंगल पर बसने की तैयारी में दिखाया गया है। फिलहाल 2024 में इस दिशा की ओर तेजी से काम चल रहा है।

एक एपिसोड में होमर नामक कैरेक्‍टर को प्रैंक करते हुए दिखाया गया है जो तीसरे विश्‍वयुद्ध की बात करता है। माना जाता है कि, उस सीन में रूस-यूक्रेन और इजरायल-हमास के बीच के युद्ध की ओर इशारा किया गया था।

'द सिम्‍पसन्‍स' एक कार्टून टीवी शो है। जिसके बारे में आजकल ये सारी भविष्‍यवाणियों की बातें वायरल हो रही हैं। ये खबर जानकारी मात्र के लिए है, टाइम्‍स नाउ नवभारत इनकी पुष्टि नहीं करता है।

AI: रामायण काल में कैसे खेली जाती थी होली, चौंकाने वाली है एक-एक तस्‍वीर