सड़क कर दिखाई दें गड्ढे तो घर बैठे करें शिकायत, ये है तरीका

सड़कों के गड्ढों से परेशानी तो सबको होती है लेकिन अधिकतर सभी इग्नोर कर देते हैं.

कुछ लोग सोचते हैं कि अब सड़क पर गड्ढे हैं तो हम कुछ नहीं कर सकते, जबकि ऐसा नहीं है.

आप सड़कों पर गड्ढों की शिकायत कर सकते हैं. जिससे इनकी मरम्मत कर दी जाएगी. आइए जानते हैं सड़कों पर गड्ढों की शिकायत का तरीका.

गांव या कस्बे में सड़कों पर गड्ढा दिखाई दे तो आप PM ग्राम सड़क योजना के 'मेरी सड़क ऐप' पर इसकी शिकायत कर सकते हैं.

इसमें सुझाव और शिकायत के साथ गड्ढों की फोटो अपलोड करके सबमिट करना होता है. इसपर 60 दिनों में एक्शन लिया जाता है.

वहीं, स्टेट हाइवे पर गड्ढों की शिकायत के लिए स्टेट ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर शिकायत करना होता है.

अगर नेशनल हाइवे या एक्सप्रेसवे की शिकायत करना चाहते हैं तो NHAI के हेल्पलाइन नंबर (02672-252401, 252402) या फिर वेबसाइट (nhai.gov.in) पर जाकर कर सकते हैं.

इस से सरकार जल्द से जल्द मामले को संज्ञान में लेकर गड्ढों की मरम्मत करवाएगी.

घर में लगा लिए ये 4 पौधे तो दूर भाग जाएंगी छिपकली