Dwarka Expressway: द्वारका एक्सप्रेस वे कहां से कहां तक है 

देश की राजधानी दिल्ली को गुरुग्राम से जोड़ने वाला द्वारका एक्सप्रेस (dwarka expressway) वे जल्दी ही तैयार होने वाला है

एक्सप्रेसवे के बनने के बाद दिल्ली से गुरुग्राम का सफर केवल 20 से 25 मिनट में तय हो जाएगा

द्वारका एक्सप्रेस दिल्ली में द्वारका को हरियाणा में गुड़गांव के खेड़की दौला टोल प्लाजा से जोड़ेगा

एक्सप्रेसवे का 18.9 किमी हिस्सा गुरुग्राम में और शेष 10.1 किमी दिल्ली में है

एक्सप्रेसवे दिल्ली के महिपालपुर में शिव मूर्ति पर NH 48 के 20 किमी के मील के पत्थर से शुरू

और हरियाणा में गुड़गांव में खेड़की दौला टोल प्लाजा के पास NH 48 के 40 किमी पर समाप्त होगा

द्वारका एक्सप्रेसवे के दोनों हिस्से खुलने के बाद ट्रैफिक में लगभग 40-50 फीसदी का बदलाव नजर आएगा

एक्सप्रेसवे दिल्ली में शिव मूर्ति और गुरुग्राम में खेड़की दौला के बीच चलने वाला 16-लेन का एक्सेस-नियंत्रित हाइवे होगा

द्वारका एक्सप्रेस का फायदा ना सिर्फ हरियाणा और दिल्ली बल्कि और राज्यों के लोगों के लिए भी बेहद फायदेमंद होगा

Pankaj Udhas Death: गज़ल गायक पंकज उधास अब नहीं रहे इस दुनिया मे, पैंक्रियाज कैंसर से गई जान