ट्रेंडिंग

Google Map ने फिर दिया धोखा, बरेली में नहर में गिरी कार; हाल ही में तीन लोगों की गई थी जान; जानें पूरा मामला

बरेलीः जिले में पुल से नदी में गिरी कार का हादसा लोग अभी भूल भी नहीं पाए थे कि एक और ऐसा ही हादसा हो गया. पुलिस की मानें तो गूगल मैप से चल रही तेज रफ्तार एक कार नहर में गिर गई. लेकिन इस बार गनीमत रही कि नहर में पानी नहीं था और कार में सवार बच गए.

पुलिस के अनुसार, कार सवार गूगल मैप के सहारे चल रहे थे और कटी हुई नहर का रास्ता गूगल ने सही दिखा दिया. जिसके चलते कार नहर में गिर गई. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को बाहर निकलवा कर तीनों कार सवारों का मेडिकल चेकअप करवारकर उन्हें घर वापस भेज दिया है.

कलापुरा गांव के पास हुआ हादसाः इज्जत नगर इंस्पेक्टर धनंजय पांडे के मुताबिक, कानपुर के रहने वाले दिव्यांशु अपने दो दोस्तों के साथ मंगलवार सुबह 5 बजे के आसपास कार में सवार होकर पीलीभीत जिले में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. कार दिव्यांशु गूगल मैप के सहारे चला रहे थे. तभी इज्जत नगर के इलाके के कलापुरा गांव के पास नहर की पटरी टूटी हुई थी और चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया. जिससे कार करीब 15 फीट गहरी नहर में जा गिरी. गनीमत रही की घटना के वक्त नहर में पानी नहीं था.

कार उलटी गिरने से बची जानः स्थानीय लोगों और पुलिस अधिकारियों की मानें तो कार नहर में गिरते वक्त उल्टी हो गई थी. कार के पहिए ऊपर की ओर हो गए थे. अगर नहर में पानी होता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी. फिलहाल सूचना के बाद पुलिस मौके पर हाइड्रा मशीन लेकर पहुंचे और कार को बाहर निकालवाया. बाद में कार सवार सभी लोगों का मेडिकल परीक्षण करवा कर उन्हें उनके घर वापस भेज दिया.

11 दिन पहले भी हुआ था हादसाः गौरतलब है कि 24 नवंबर को गूगल मैप के गलत रास्ता दिखाने के कारण फरीदपुर थाना क्षेत्र में बरेली बदायूं सीमा पर रामगंगा नदी पर बने पुल से कार रामगंगा नदी में गिर गई थी. जिसमें कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी. फर्रुखाबाद के रहने वाले अजीत उर्फ विवेक और नितिन दोनों चचेरे तारे भाई अपने मैनपुरी के रहने वाले दोस्त अमित के साथ गुरुग्राम से एक कार में सवार होकर भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए बरेली के फरीदपुर आ रहे थे. कार सवार युवक गूगल मैप से रास्ते को साफ देखे हुए जा रहे थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button