इस भारतीय क्रिकेटर ने लिया सन्यास, 30 की उम्र किया था डेब्यू

फैज फैजल ने प्रोफेशनल क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की है. फजल ने अपना आखिरी फर्स्ट क्लास मुकाबला हरियाणा के खिलाफ खेला.

38 साल के फैज फैजल विदर्भ के लिए फर्स्ट क्लास और लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

फैजल फैज ने भारत के लिए एक वनडे मुकाबला खेला था, जिसमें उन्होंने नाबाद 55 रन बनाए थे. यह मैच उन्होंने 15 जून 2016 को हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था.

जब फैजल ने इंटरनेशनल डेब्यू किया था तब उनकी उम्र 30 साल थी. चौकाने वाली बात यह है की फजल के पास तब आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट भी नहीं था.

फजल ने इन्स्टाग्राम पर लिखा, 'यह एक अविस्मरणीय यात्रा रहीं है, जिसे हमेशा याद रखूँगा. भारतीय क्रिकेट टीम और विदर्भ दोनों का प्रितिनिधित्व करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है.'

फैजल फैज ने 138 फर्स्ट क्लास, 113 लिस्ट-ए और 66 टी20 मुकाबले खेले, फर्स्ट क्लास मैचों में फजल ने 41 के एवरेज से 9184 रन बनाए, इसमें 24 शतक और 39 अर्द्धशतक शामिल हैं.

वहीँ लिस्टर-ए मैचों में फजल के नाम पर 35 की औसत से 3641 रन दर्ज हैं. लिस्ट-ए क्रिकेट में फजल ने 10 शतक और 22 अर्द्धशतक लगाए.

2024 Honda CBR400R Price In India: जल्द ही CBR400R होगी इंडिया में लॉन्च, जाने इसका डिज़ाइन, फीचर्स के बारे में