ट्रेंडिंग

लखीमपुर खीरी में BJP विधायक योगेश वर्मा की जमकर कुटाई, थप्पड़ मारा, जमीन पर पटका

लखीमपुर खीरी: अर्बन कोऑपरेटिव बैंक चुनाव के लिए पर्चे भरने के दौरान बुधवार को हंगामा हो गया. BJP विधायक योगेश वर्मा को भाजपा के ही दूसरे गुट ने पीट दिया. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में विवाद के बाद यह स्थिति बन गई. दोनों गुटों को समझा दिया गया है. फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं.

अर्बन कोऑपरेटिव बैंक में 3 नवंबर को चुनाव होना है. बैंक के 12 हजार मेंबर हैं. ये मेंबर ही डेलीगेट चुनेंगे, जो 10 डायरेक्टर का चुनाव करेंगे. ये डायरेक्टर अध्यक्ष को चुनेंगे. चुनाव के लिए पर्चे दिए जा रहे हैं. पर्चा आज ही लिया जाना है. फिलहाल अध्यक्ष पुष्पा सिंह हैं. जो कि भाजाप से ही हैं. वहीं दूसरा गुट विधायक योगेश वर्मा का बताया जा रहा है. दोनों गुटों में पहले से तनातनी है.

बुधवार को BJP विधायक योगेश वर्मा भी पहुंचे थे. आरोप है कि पुष्पा सिंह के पति अवधेश सिंह ने विधायक को पीट दिया. इसके बाद हंगामा हो गया. इसका एक वीडियो भी वायरल हो गया. इसमें दिखता है कि विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ लगने के बाद दोनों गुटों के बीच पुलिस ने बीचबचाव किया. इसी दौरान दूसरे गुट से कुछ लोगों ने विधायक को फिर से पीट दिया. विधायक को पुलिस किसी तरह उनसे बचाकर अलग ले गई.

बताते हैं कि मंगलवार से ही दोनों गुटों में तनातनी चल रही थी. आज दोनों आमने-सामने आ गए. BJP विधायक गुट ने एडीएम से मिलकर लिस्ट फाड़ने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी. विधायक योगेश वर्मा का आरोप है पुष्पा सिंह के पति अवधेश सिंह आदि ने मिलकर चुनाव की लिस्ट ही फड़वा दी. उन्होंने पूरे मामले की जांच की मांग की. उधर, अवधेश सिंह और पुष्पा सिंह का कहना है कि विधायक दबंगई दिखा रहे हैं. कहा कि अगर चुनाव में कोई गड़बड़ी हो रही तो आरओ से शिकायत करें. विधायक न तो मेम्बर हैं न डेलीगेट. फिर किस हैसियत से आए. आरोप गलत हैं. विधायक खुद अराजकतत्वों को लेकर चुनाव में बवाल कराने डेढ़ दो सौ समर्थकों संग आए थे. उन्होंने विधायक पर शराब पीने का भी आरोप लगाया.

बता दें कि पुष्पा सिंह ने नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव भी लड़ा था. भाजपा ने उन्हें अधिकृत प्रत्याशी बनाया था. इस चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी इरा श्रीवास्तव ने उन्हें हरा दिया था. बताते हैं कि विधायक पुष्पा के समर्थन में नहीं थे. तभी से दोनों के बीच तनातनी बनी हुई थी. इस बारे में एडीशनल एसपी पूर्वी पवन गौतम का कहना है कि दोनों गुटों में तनातनी हो गई थी. दोनों को समझाबुझाकर शांत करा दिया गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button