UP: भाई से सिपाही के झगड़े में पड़ी पुलिस, देखते ही एक हो गए दोनों, की फायरिंग और फूंक दी गाड़ी
झाँसी। बीती रात झाँसी में भी बिकरु काण्ड होते-होते बचा। झगड़ा सुलझाने गयी पुलिस पर ताबङतोङ फायरिंग की गई और उस वाहन को फूंक दिया गया, जिससे पुलिस घटनास्थल पर पहुँची थी। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों में एक पुलिस में तैनात है। आरोपितों के पिता भी पुलिस में सब-इंस्पेक्टर हैं।
नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित बजरंग कॉलनि में पारिवारिक विवाद में हुए झगड़े की सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज और सिपाही के साथ दो सगे भाइयों ने मारपीट कर दी। मारपीट की सूचना चौकी इंचार्ज ने 112 पर सूचना दी। जब 112 की गाड़ी और अधिकारी व अतिरिक्त पुलिस बल पहुँचा तो दोनो भाइयों ने घर की छत पर खड़े होकर अँधेरे में फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस टीम पर फायरिंग की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसएसपी राजेश एस. ने सूझबूझ का परिचय देते हुए फोर्स को आगे बढ़ने से रोक लिया। जब तक दोनों भाई पुलिस टीम पर फायरिंग करते रहे, पुलिस अपनी पोजीशन से पीछे हटती रही। इस दौरान स्वाट टीम के दो सिपाही मौका पाकर आरोपियों के घर में घुस गए।
स्वाट टीम के सिपाहियों के घर में घुसने की जानकारी मिलते ही दोनों भाई पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए छत से कूद गए। रिहायशी कॉलनि में हो रही फायरिंग को देखते हुए एसएसपी ने पुलिस फोर्स को जोखिम लेने से तब तक रोके रखा जब तक आरोपितों की ओर से फायरिंग बन्द नहीं हो गई।
इधर, दोनों दबंगों ने भागते समय भी फायरिंग की। भागने के दौरान आरोपितों ने घर के पास खड़ी पुलिस गाड़ी में आग लगा दी। पुलिस की गाड़ी मे आग लगाने के बाद दोनों भाई घर की छत से कूद कर पास में मेडिकल कॉलिज के जंगल में छिप गए। इस दौरान पुलिस की चार टीम दोनों का पीछा करती रही।
जंगल में एक बार फिर से दोनों भाइयों ने कई राउण्ड फायरिंग की। जंगल में पुलिस की जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली योगेन्द्र को लगी। वह क्रेन संचालक है। वहीं दूसरे आरोपी सुरेन्द्र (पुलिस कर्मी) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। योगेन्द्र यादव और सुरेन्द्र यादव सगे भाई हैं।
सुरेन्द्र यादव मौजूदा समय मे यूपी पुलिस में नौकरी कर रहा है। बतौर दीवान सुरेन्द्र महोबा में तैनात है। पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाले आरोपी भाइयों के पिता भी यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर हैं।
एसएसपी का कहना है कि पुलिस टीम को जोखिम में नहीं डालने के साथ-साथ कॉलोनी में लोगों की सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने फायरिंग के रुकने का इन्तजार किया। जब दोनों दबंग भाई फायरिंग करते हुए कॉलोनी से जंगल की तरफ भागे, तब पुलिस ने अपने ऑपरेशन को अंजाम देते हुए एक आरोपी का एनकाउंटर कर दिया। दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस ने लाइसेंसी बंदूक भी जब्त कर ली है।