Paid Internship से करें करियर की नई शुरुआत, इन क्षेत्रों में कर सकते हैं ट्राय

क्या होती है Paid Internship?

Paid Internship नया व्यवसाय या नौकरी आरंभ करने वाले विश्वविद्यालय के छात्रों व  युवाओं को दी जाती है

Internship क्यों जरूरी

इंटर्नशिप आपको जरूरी प्रैक्टिकल अनुभव देती है साथ ही, आप ये भी समझ पाते हैं कि आपके डिग्री कोर्स में मिलने वाली शिक्षा को आप रियल लाइफ सिचुएशन में किस तरह लागू कर सकते हैं।

पोर्टफोलियो बनाने का अवसर

आप व्यावहारिक कार्य अनुभव हासिल करने के साथ-साथ नए कौशल, पेशेवर नेटवर्क और अपने कॅरिअर के लिए नए विकल्पों की तलाश कर सकते हैं।

फ्रीलॉन्सिंग में संभावनाएं

अगर आप कंटेंट क्रिएशन में दिलचस्पी रखते हैं, तो आप फ्रीलांसर कंटेंट या ब्लॉग राइटिंग, वीडियो एडिटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग इत्यादि में पेड इंटर्नशिप के लिए अक्सरों की तलाश कर  सकते हैं।

कहां ढूंढें paid internship

आप पेड इंटर्नशिप की तलाश में है, तो आप इंडीड, नौकरी, इंटर्नशाला, मॉन्सटर व लिंक्डइन जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से पेड इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इन छेत्रों में कर सकते हैं ट्राय

– सोशल इंटर्नशिप – मेडिकल इंटर्नशिप – जर्नलिज्म इंटर्नशिप – ITI/GTI इंटर्नशिप – अकाउंटिंग इंटर्नशिप

Manish Jain Biography In Hindi: जाने JJ कम्यूनिकेशन के मालिक मनीष जैन के बारे में , जो गिफ्ट्स देने के लिए है काफी मशहूर