ट्रेंडिंग

जम्मू-कश्मीर के राजौरी-कुपवाड़ा में 3 जगह एनकाउंटर, 3 आतंकियों को किया ढेर

Encounter in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में बुधवार (28 अगस्त) रात से ही तीन जिलों में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है. राजौरी, कुपवाड़ा और पुंछ में सेना ने आतंकियों के नाकाम मंसूबों पर पानी फेरते हुए उनके खिलाफ ऑपरेशन की शुरुआत की है. राजौरी के खेड़ी मोहरा लाठी और दंथल इलाके में बुधवार (28 अगस्त) देर रात एनकाउंटर शुरू हुआ. सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकियों के साथ मुठभेड़ की पुष्टि की है.

कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने बुधवार शाम वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम किया है. यहां भी आतंकियों संग एनकाउंटर हुआ है और उन्महें ढेर किया गया है. कुपवाड़ा में एलओसी पर दो जगह घुसपैठ की कोशिश की गई, जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम किया. अब दोनों ही लोकेशन पर घुसपैठियों की तलाश चल रही है. हालांकि, लगातार हो रही बारिश की वजह से सर्च ऑपरेशन मुश्किल होता जा रहा है. मौसम ठीक होते ही सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया जाएगा.

कुपवाड़ा में तीन आतंकी ढेर

गुरुवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के कुमकाडी इलाके और तंगधार सेक्टर में दो घुसपैठ विरोधी अभियानों में तीन आतंकवादी मारे गए हैं. सेना ने कहा कि चल रहे घुसपैठ रोधी अभियान में कुमकाडी इलाके में दो आतंकियों का शव और तंगधार इलाके में एक आतंकी का शव देखा गया है.

राजौरी में दो-तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया है कि 28 अगस्त को रात 9.30 बजे सुरक्षाबलों ने खेड़ी मोहरा लाठी और दंथल क्षेत्र के इलाकों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान लभग 11.45 बजे आतंकियों से संपर्क स्थापित हुआ. फिर खेड़ी मोहरा इलाके के पास आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई. सूत्रों ने बताया है कि इलाके में सुबह 6 बजे तक रुक-रुक कर फायरिंग हुई है. दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई गई है. फिलहाल इलाके को घेर लिया गया है.

पुंछ में मिला चीन में बना ग्रेनेड

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भी सेना के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है. यहां सिंधरा इलाके में हुई मुठभेड़ में सेना को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. सेना को आतंकियों से मुठभेड़ के बाद चीन में बने 6 ग्रेनेड बरामद हुए हैं. फिलहाल इन्हें अपने कब्जे में ले लिया गया है. माना जा रहा है कि चीन के जरिए इन हथियारों को पाकिस्तान को दिया गया होगा और फिर पाकिस्तान ने आतंकियों को इन्हें थमाकर सीमा के इस पार दहशत फैलाने के लिए भेजा होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button