देश की पहली प्राइवेट ट्रेन...ये है रूट, किराया और खासियतें

भारत की पहली प्राइवेट ट्रेन का संचालन 2022 में किया गया था, ट्रेन 'भारत गौरव' योजना की तहत शुरू हुई

Credit: social-media_canva

ये खास ट्रेन कोयंबटूर से महाराष्ट्र के पवित्र धाम शिरडी तक चली थी, जिसका और विस्तार हो गया है

Credit: social-media_canva

इस ट्रेन को चलाने का उद्देश्य यात्रियों को भारत की अमूल्य धरोहरों से अवगत कराना है

Credit: social-media_canva

इसके अलावा कई दर्शनीय स्थलों के लिए यह ट्रेन उपलब्ध है, जिसका किराया रूट के हिसाब से होता है

Credit: social-media_canva

इस ट्रेन से यात्रा करते समय अलग-अलग टैरिफ हैं, लोगों के पास ट्रेन टिकट या पैकेज खरीदने का ऑप्शन होता है

Credit: social-media_canva

इस ट्रेन में करीब 20 कोच है जिसमें फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड श्रेणी की एसी कोच के साथ स्लीपर कोच भी हैं

Credit: social-media_canva

इस ट्रेन के अंदर कॉमन रूम में CCTV कैमरे लगे हैं साथ ही इस ट्रेन में खाने-पीने के लिए विशेष पेंट्री कार भी है

Credit: social-media_canva

देश की संस्कृति की झलक दिखाने के लिए इस ट्रेन के बाहर तरह-तरह की चित्रकारी की गई है

Credit: social-media_canva

इस ट्रेन में कैप्टन, एक डॉक्टर, निजी सुरक्षा गार्ड और रेलवे पुलिस बल के सदस्य होते हैं

Credit: social-media_canva

धूम्रपान-मुक्त कोचों में स्पीकर होता है जिसमें भक्ति गीत, आध्यात्मिक कहानियाँ सुनाई देती हैं

Credit: social-media_canva

सबसे पहले कहां मिला था दशहरी आम, जिसके दीवाने हैं भारत के लोग