आकाशगंगा की उम्र कितनी है
जिस आकाशगंगा में हमारी पृथ्वी आती है, उसका नाम मिल्की वे है
पृथ्वी की आयु तो हम जानते हैं कि 4.5 अरब वर्ष है
लेकिन हमारी आकाशगंगा का जन्म कब हुआ, इसका भी अब पता चल गया है
वैज्ञानिकों ने पाया है कि मिल्की वे आज से 13 अरब साल पहले बनना शुरू हुई थी
मिल्की वे का मोटी तश्तरी कहे जाने वाले इलाके का निर्माण
बिग बैंग के केवल 0.8 अरब साल बाद ही बनने शुरू हो गया था
जिसके बाद इसका लगातार विकास होते रहा है और तारे, ग्रह, उपग्रह का निर्माण होते रहा
मिल्की वे एक सर्पिल आकाशगंगा है, जिसके मध्य का हिस्सा उभरा हुआ है
हमारी आकाशगंगा का व्यास हजारों प्रकाशवर्ष है
किस जानवर को कहते हैं गिरगिट का बाप, नाम सुनते ही उछल पड़ेंगे
Click Here