लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हजारों लोगों को 25 सितंबर से बड़ी सहूलियत मिलने वाली है. परिवहन विभाग से संबंधित 9 कामों के लिए अब लोगों को आरटीओ कार्यालय आने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह काम घर बैठे ही पूरे किए जा सकेंगे. परिवहन विभाग ने नौ सेवाओं को ऑनलाइन करने के लिए एनआईसी को पत्र भेज दिया है. इन नौ फेसलेस सेवाओं में सारथी की चार सेवाएं और वाहन की पांच सेवाएं शामिल हैं.
ये सेवाएं कल से हो जाएंगी ऑनलाइन
- डुप्लीकेट आरसी
- विशेष परमिट
- आरसी विवरण
- डुप्लीकेट परमिट
- डुप्लीकेट फिटनेस सर्टिफिकेट
- डुप्लीकेट डीएल
- डीएल में पता परिवर्तन
- डीएल प्रतिस्थापन
- डीएल एक्सट्रैक्ट
इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट के लिए आना होगा आरटीओ कार्यालय : जिस तरह वर्तमान में लर्नर लाइसेंस के लिए लोगों को आरटीओ कार्यालय आने की जरूरत नहीं है, लेकिन परमानेंट लाइसेंस के लिए आरटीओ कार्यालय आना ही पड़ता है, उसी तरह इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट सेवा के लिए अभी लोगों को आरटीओ कार्यालय आना ही पड़ेगा, तभी आईडीपी की प्रक्रिया पूरी हो सकेगी. इस सुविधा को अभी कांटेक्टलेस नहीं किया गया है. हालांकि यह सेवा भी फेसलेस किए जाने की प्रक्रिया में है, लेकिन इसे अगले चरण में पूरा किया जाएगा. उसके बाद इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट के लिए भी लोगों को आरटीओ आने की जरूरत नहीं पड़ेगी. घर बैठे ही वह अपना आईडीपी बनवा सकेंगे.
क्या कहती हैं एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर : एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर (आईटी) सुनीता वर्मा ने बताया कि अभी एनआईसी को कुल नौ सेवाएं कॉन्टैक्टलेस करने के लिए भेज रहे हैं, जिसमें सारथी की चार सेवाएं और वाहन की पांच सेवाएं शामिल हैं. इन्हें फेसलेस किया जाना है. वाहन सेवाओं की अगर बात करें तो डुप्लीकेट आरसी, स्पेशल परमिट, आरसी विवरण, डुप्लीकेट परमिट और डुप्लीकेट फिटनेस सर्टिफिकेट शामिल हैं. इसी तरह सारथी से संबंधित डुप्लीकेट डीएल, डीएल में पता परिवर्तन, ड्राइविंग लाइसेंस प्रतिस्थापन और डीएल एक्सट्रैक्ट शामिल हैं.
आज से ही लागू: उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट को अभी फेसलेस नहीं किया जा रहा है अगले फेज में इस सेवा के लिए भी लोगों को आरटीओ कार्यालय नहीं आना पड़ेगा. 25 सितंबर से प्रदेश की जनता को इन नौ सेवाओं के लिए आरटीओ आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. हालांकि उनका यह भी कहना है कि अगर लोग घर बैठे काम करने के बजाय ऑफिस आकर अपना काम करना चाहते हैं तो वह ऑफिस भी आ सकते हैं. लोगों की सुविधा के लिए दोनों ही विकल्प खुले रखे गए हैं.